बहु-पक्षीय युद्धाभ्यास जैपेड 2021
हाल ही में रूस के निझनी(Nizhniy) में एक बहुराष्ट्रीय युद्धाभ्यास जैपेड 2021 आयोजित होने वाला जिसमे भारतीय सेना का 200 सैनिकों का एक दल भाग लेगा।
जैपेड 2021 रूसी सशस्त्र बलों के थिएटर स्तर के युद्धाभ्यास में से एक है और यह मुख्य रूप से आतंकवादियों के विरुद्ध ऑपरेशन पर केंद्रित होगा।
इस युद्धाभ्यास में यूरेशियन और दक्षिण एशियाई क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक देश भाग लेंगे। पाकिस्तान और चीन, पर्यवेक्षक देश के रूप में इस युद्धाभ्यास में भाग ले रहे हैं।
स्रोत – द हिन्दू