बटरफ्लाई माइन
हाल ही में रूस पर PFM-1 का उपयोग करने का आरोप लगा है। PFM-1 को ‘बटरफ्लाई माइंस’ के रूप में भी जाना जाता है।
ये खिलौनों की तरह दिखते हैं और इसलिए बच्चों के लिए खतरनाक हैं। PFM-1 और PFM-1S दो प्रकार के एंटी-पर्सनेल (anti-personnel) लैंड माइंस हैं। इन्हें आमतौर पर ‘बटरफ्लाई माइन‘ या ‘ग्रीन पैरट’ कहा जाता है।
इन माइंस को हेलीकॉप्टरों से गिराकर या तोपखाने और मोर्टार के गोले का उपयोग करके बैलिस्टिक प्रसार के माध्यम से बिछाया जा सकता है।
लैंड माइंस पर अंतर्राष्ट्रीय अभिसमय ने ‘एंटी-पर्सनेल लैंड माइंस’ को प्रतिबंधित किया हुआ है। हालांकि, रूस और यूक्रेन इसके हस्ताक्षरकर्ता नहीं हैं।
स्रोत –द हिन्दू