बच्चों में कोवैक्सीन के परीक्षण की अनुमति
हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने, भारत बायोटेक को बच्चों के लिए कोवैक्सीन (Covaxin) का परीक्षण करने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी है।
वर्तमान में कोवैक्सीन के परीक्षण को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में उपयोग के लिये अनुमति प्रदान की गई थी। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की अनुमति मिलने के बाद अब भारत बायोटेक द्वारा 2 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बीच ‘कोवैक्सीन’ के नैदानिक परीक्षण आयोजित किये जाएंगे।
इस परीक्षण के दौरान इस आयु वर्ग में वैक्सीन से सुरक्षा, इसके प्रतिकूल प्रभावों और उसकी प्रतिरक्षा क्षमता संबंधी पहलुओं का अध्ययन किया जाएगा।
कोवैक्सीन(Covaxin)
- कोरोना वायरस के विरुद्ध भारत के सामूहिक टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल होने वाली कोवैक्सीन दो कोविड-19 टीकों में से एक है।
- इस टीके को भारत बायोटेक लिमिटेड द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की सहायता से विकसित किया जाता है।
- इस टीके को रोग पैदा करने वाले जीवित सूक्ष्मजीवों को निष्क्रिय कर विकसित किया जाता है । यह भारत की एकमात्र स्वदेशी कोरोना वैक्सीन है ।
स्रोत – पी आई बी