ताल ज्वालामुखी में फ्रीएटोमैग्मैटिक विस्फोट
ताल ज्वालामुखीमें फ्रीएटोमैग्मैटिक विस्फोट
फिलीपींस के ‘ताल ज्वालामुखी’ में हाल ही में ‘फ्रीएटोमैग्मैटिक विस्फोट’ (Phreatomagmatic Eruption) हुआ था ।
विदित हो कि फ्रीएटोमैग्मैटिक विस्फोट प्रायः नए मैग्मा या लावा के जल के साथ संपर्क में आने से उत्पन्न होता है, यह विस्फोट काफी खतरनाक हो सकता है।
मुख्य बिंदु
- अतः ताल ज्वालामुखी में आये इस विस्फोट के बादफिलीपींससरकार ने ज्वालामुखी के चेतावनी स्तर को ‘स्तर-3’ (पाँच-स्तर के पैमाने पर) तक बढ़ा दिया है।
- इस ‘फ्रीएटोमैग्मैटिक विस्फोट’ के कारण फिलीपींस में तकरीबन एक किलोमीटर ऊँचा गहरे भूरे रंग का प्लम उत्पन्न हुआ था।
- ‘स्तर-3’ मैग्मैटिक अशांति या मैग्मा की ऐसी अवस्था को इंगित करता है, जो भविष्य में आने वाले विस्फोटों में वृद्धि कर सकती है।
- ताल ज्वालामुखी फिलीपींस के मनीला से 50 किलोमीटर दूर स्थित ‘लुजोन द्वीप’ पर है। ज्ञातव्य हो कि फिलीपींस 2 टेक्टोनिक प्लेटों पहली फिलीपींस सागर प्लेट और दूसरी यूरेशियन प्लेट, की सीमाओं पर अवस्थित है इसलिये यह भूकंप और ज्वालामुखी की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील है।
- ‘यह ज्वालामुखी’ फिलीपींस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है, क्योंकि यह पैसिफिक ‘रिंग ऑफ फायर’ पर अवस्थित है, जो कि अपनी तीव्र भूकंपीय गतिविधियों का क्षेत्र माना जाता है।
फ्रीएटोमैग्मैटिक विस्फोट: पानी भूजल, हाइड्रोथर्मल प्रणाली, सतही अपवाह, झील या समुद्र से हो सकता है।
ज्वालामुखी के अन्य प्रकार के विस्फोट : आइसलैंडिक, स्ट्राम्बोलियन, वल्कैनियन,हवाईयन, पिलियन और पीनियन।
खतरा
पाइरोक्लास्टिक घनत्व धाराओं (जैसे- गर्म गैस, राख और अन्य ज्वालामुखीय मलबे के बादल) से उत्पन्न खतरे एवं ज्वालामुखी जनित सुनामी के संभावित खतरे।
जटिल ज्वालामुखी:
- ‘फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉल्केनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी’ द्वारा इस ज्वालामुखी को ‘जटिल’ ज्वालामुखी के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
- जटिल ज्वालामुखी ऐसे ज्वालामुखी होते हैं ,जिसमें केवल एकछिद्र या शंकु नहीं बल्कि कई विस्फोट छिद्र बिंदु होते हैं। इस प्रकार के ज्वालामुखी का एक अन्य स्वरुप इटली के पश्चिमी तट पर स्थित ‘माउंट वेसुवियस’में देखा जा सकता है।
- अप्रत्याशित रूप से पिछली कुछ सदियों में ‘ताल ज्वालामुखी’ तीस से अधिक बार विस्फोटित हो चुका है, इसका अंतिम विस्फोट वर्ष 2020 में हुआ था।
स्रोत: द हिन्दू
[catlist]