फुकोट-कर्णाली जलविद्युत परियोजना के विकास हेतु एक समझौता ज्ञापन
हाल ही में भारत की ‘NHPC लिमिटेड’ और नेपाल की विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड ने दिल्ली में ‘फुकोट-कर्णाली जलविद्युत परियोजना’ के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
नेपाल की यह परियोजना 480 मेगावाट की है।
नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की उपस्थिति में इस MoU पर हस्ताक्षर किये गए
यह परियोजना बिजली उत्पादन करने के लिए कर्णाली नदी की धारा का इस्तेमाल करेगी और पैदा की गई बिजली नेपाल की एकीकृत बिजली प्रणाली में भेजी जाएगी।
लगभग 2448 GWh के औसत वार्षिक उत्पादन के साथ परियोजना की स्थापित क्षमता करीब 480 मेगावाट होगी।
इस परियोजना की कल्पना पीकिंग रन-ऑफ-रिवर (PROR) की तरह की योजना के रूप में की गई है यानी यह नदी का प्रवाह कम होने पर भी बेहतर तरीके से काम करेगी।
NHPC लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा जल विद्युत विकास संगठन है। ‘मिनी रत्न’ दर्जा प्राप्त यह भारत सरकार का अनुसूची-ए उद्यम है।
स्रोत – पी.आई.बी.