‘प्रोजेक्ट स्मार्ट‘ के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
हाल ही में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय ने ‘मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल के साथ स्टेशन एरिया डेवलपमेंट’ यानी प्रोजेक्ट स्मार्ट (‘Station Area Development along Mumbai-Ahmedabad High Speed Rail : Project- SMART) के लिए संयुक्त रूप से जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
प्रोजेक्ट-स्मार्ट
प्रोजेक्ट-स्मार्ट में मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे (MAHSR) स्टेशनों के आस-पास के क्षेत्रों को विकसित करने की परिकल्पना की गई है।
इसका उद्देश्य यात्रियों और अन्य हितधारकों की पहुंच एवं सुविधा को बढ़ाना तथा स्टेशन क्षेत्रों के आसपास आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है
यह परियोजना MAHSR स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों की योजना, विकास और प्रबंधन के लिए राज्य सरकारों, नगर निगमों तथा शहरी विकास प्राधिकरणों की संस्थागत क्षमता को आसान बनाने और उसमें वृद्धि करने में सहायता प्रदान करेगी।
इस समझौते ज्ञापन पर चार हाईस्पीड रेल स्टेशनों- साबरमती और सूरत (गुजरात), विरार और ठाणे (महाराष्ट्र) के लिए हस्ताक्षर किए गए हैं। इस मार्ग पर आने वाले 12 स्टेशनों में से सूरत, विरार और ठाणे ग्रीन फील्ड है और साबरमती ब्राउन फील्ड डेवलपमेंट है।
स्रोत – पी.आई.बी.