प्रोजेक्ट सीबर्ड (Project Seabird)

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

प्रोजेक्ट सीबर्ड (Project Seabird)

प्रोजेक्ट सीबर्ड (Project Seabird)

हाल ही में भारत की सबसे बड़ी नौसैनिक बुनियादी ढांचा परियोजना ‘प्रोजेक्ट सीबर्ड’ समाचारों में चर्चा का विषय रही  है।

इस परियोजना का उद्देश्य, भारत के पश्चिमी तट पर ‘कारवार’ में एक नौसैनिक अड्डे का निर्माण करना है।

प्रोजेक्ट सीबर्ड (Project Seabird) के बारे में

  • ‘कारवार’ में एक नौसैनिक अड्डा बनने के बाद कारवार नौसैनिक अड्डा, पश्चिमी तट पर भारत का सबसे बड़ा नौसैनिक अड्डा और स्वेज नहर के पूर्व में सबसे बड़ा नौसैनिक अड्डा बन जाएगा।
  • यह सशस्त्र बलों की सैन्य अभियान सम्बंधी रणनीति को और भी मजबूत करेगा एवं व्यापार, अर्थव्यवस्था और मानवीय सहायता अभियानों को बढ़ाने में मदद करेगा।

भारतीय सीमा के निकट  चीन द्वारा तिब्बत में पहली बुलेट ट्रेन की शुरुआत

  • विदित हो कि चीन ने तिब्बत के सुदूर हिमालयी क्षेत्र में अपनी पहली पूर्ण विद्युतीकृत बुलेट ट्रेन का संचालन प्रारंभ कर दिया है।
  • यह बुलेट ट्रेन, तिब्बती प्रांत की राजधानी ल्हासा और अरुणाचल प्रदेश के निकट रणनीतिक रूप से स्थित न्यिंगची शहर को जोड़ती है।
  • यह रेलवे लाइन ‘सिचुआन-तिब्बत रेलवे’ का एक भाग है।यह रेल लाइन ब्रह्मपुत्र नदी (यारलुंग जांगबो) को सोलह बार पार करती है।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

 

[catlist]

Related Articles

Youth Destination Facilities