हाल ही में, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरियाणा सरकार द्वारा “प्राण वायु देवता पेंशन योजना” (Pran Vayu Devta Pension Scheme- PVDPS) और ऑक्सी वन (Oxy Van) योजनायें प्रारंभ की गई।
प्राण वायु देवता पेंशन योजना(PVDPS):
- इस योजना के तहत 75 वर्ष और उससे अधिक आयु के ऐसे वृक्षों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने जीवन भर ऑक्सीजन का उत्पादन करके प्रदूषण को कम किया और मानवता की सेवा के लिए लोगों को छाया भी प्रदान की।
- इस पहल के तहत पूरे राज्य में ऐसे वृक्षों को चिह्नित किया जाएगा एवं इस पहल में स्थानीय लोगों को भी शामिल कर इनकी देखभाल की जाएगी।
- 75 वर्ष से ऊपर के वृक्षों के रखरखाव के लिए इस योजना के तहत PVDPS के नाम से 2,500 रुपये की पेंशन राशि भी प्रदान की जाएगी। यह ‘वृक्ष पेंशन’, वृद्धावस्था सम्मान पेंशन की तर्ज पर प्रतिवर्ष बढ़ाई जाएगी।
- शहरी स्थानीय निकाय (ULB) विभाग, वृक्षों के रखरखाव, प्लेट, ग्रिल आदि लगाने के लिए यह पेंशन प्रदान करेंगे।
ऑक्सी वन (Oxy Van), क्या है?
- ‘ऑक्सी वन’ एक चिन्हित किया गया भूमि का टुकड़ा है, जिस पर तीन करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे।
- इस तरह पूरे हरियाणा की आठ लाख हेक्टेयर भूमि में से दस प्रतिशत पर ऑक्सी वन लगाए जाएंगे। इन वनों में विभिन्न प्रकार के पौधे और पेड़ होंगे।
स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस