हाल ही में, उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ‘प्रसाद योजना’ (PRASHAD) परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। इस परियोजन के अंतर्गत ‘पर्यटक सुविधा केंद्र’ और ‘अस्सी घाट’ से ‘राजघाट’ तक क्रूज बोट का संचालन किया जाएगा।
‘PRASAD’ योजना के बारे में:
- ‘राष्ट्रीय तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान’ अर्थात ‘प्रसाद’ (Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual, Heritage Augmentation Drive- PRASHAD), केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्तपोषित एक केंद्रीय योजना है।
- इस योजना को वर्ष 2014-15 में पर्यटन मंत्रालय द्वारा, तीर्थयात्रा और विरासत स्थलों के एकीकृत विकास के उद्देश्य से आरंभ किया गया था।
- केंद्र सरकार द्वारा प्रसाद (PRASHAD) योजना के तहत 918.92 करोड़ रुपए की कुल 30 परियोजनाओं को मंज़ूरी दी गई है।
- इस योजना के उद्देश्यों में, तीर्थयात्रा और विरासत स्थलों पर बुनियादी ढांचे, जैसेकि सड़क, रेल और जल परिवहन के माध्यम से इन जगहों के प्रवेश-स्थलों, आखिरी छोर तक कनेक्टिविटी, पर्यटन की बुनियादी सुविधाओं का विकास करना सम्मिलित है।
स्रोत: द हिंदू