प्रश्न – कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) क्या है ? इससे किस तरह के लाभ अपेक्षित हैं ? चर्चा करें ।

Upload Your Answer Down Below 

प्रश्नकॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) क्या है ? इससे किस तरह के लाभ अपेक्षित हैं ? चर्चा करें ।4 June 2021

उत्तर – 

कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एक ऐसी  प्रबंधन अवधारणा है, जिसके तहत कंपनियां अपने व्यवसाय के संचालन और उनके हितधारकों के साथ संबंधो में सामाजिक और पर्यावरण संबंधी चिंताओं को एकीकृत करती हैं। अर्थात जिसके द्वारा एक कंपनी आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक अनिवार्यता का संतुलन हासिल करती है।

  • निम्नलिखित में से कोई भी एक शर्त पूरा करने वाली कंपनी पर सीएसआर प्रावधान और संबंधित नियम लागू होंगे-

जिन कंपनियों की कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपये या उससे अधिक हो , या

सालाना कारोबार 1000 करोड़ रुपये या उससे अधिक हो, या

जिन कंपनियों का शुद्ध लाभ 5 करोड़ रुपये या उससे अधिक हो ।

  • कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के अपेक्षित लाभ निम्नलिखित हैं-
  • भूख, गरीबी और कुपोषण के उन्मूलन में सहायक ।
  • निवारक स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता को बढ़ावा देना, साथ ही सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना।
  • लैंगिक समानता को बढ़ावा देने, महिलाओं को सशक्त बनाने, महिलाओं और अनाथों के लिए घर और छात्रावास स्थापित करने,वृद्धाश्रम स्थापित करने की अपेक्षा ।
  • रोजगार बढ़ाने सहित शिक्षा को बढ़ावा देने की अपेक्षा ।

पर्यावरणीय स्थिरता, पारिस्थितिक संतुलन, वनस्पतियों और जीवों की सुरक्षा, पशु कल्याण, कृषि विज्ञान, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण तथा  मिट्टी, वायु और जल की गुणवत्ता को बनाए रखना आदि प्रमुख लाभ अपेक्षित हैं ।

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course