प्रश्न – आपके पास क्या विकल्प उपलब्ध हैं? 2) उपलब्ध प्रत्येक विकल्प का मूल्यांकन कीजिए और आपके द्वारा अपनाए जाने वाले विकल्प का चयन कीजिए तथा इस विकल्प को चुनने के कारणों की भी चर्चा कीजिए।

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Upload Your Answer Down Below 

प्रश्न – आपके पास क्या विकल्प उपलब्ध हैं? 2) उपलब्ध प्रत्येक विकल्प का मूल्यांकन कीजिए और आपके द्वारा अपनाए जाने वाले विकल्प का चयन कीजिए तथा इस विकल्प को चुनने के कारणों की भी चर्चा कीजिए। – 6 June 2021

उत्तर

आप एक जिले में लोक सेवक के रूप में नियुक्त हैं जिस पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम के उल्लंघन से संबंधित मामलों पर निगरानी रखने का उत्तरदायित्व है। एक मामला आपके संज्ञान में आया है जिसमें एक निर्धन किसान द्वारा अपनी पुत्री की पांचवी कक्षा की वार्षिक परीक्षा न दिए जाने के करण पिटाई की गई थी। अंततः, वह उसे अपनी मोटरसाइकिल से बांधकर परीक्षा भवन में ले गया। माता-पिता या शिक्षक द्वारा किसी बच्चे को शारीरिक दण्ड दिया जाना एक दण्डनीय अपराध है जिसके लिए तीन माह के कारावास की सजा भी हो सकती है। आपने जब उक्त मामले की जांच की तो निर्धन किसान ने बताया कि उसने अपनी पुत्री का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने हेतु ऐसा किया था। वह नहीं चाहता कि उसके बच्चे भी उसी के समान निर्धनता में जीवन यापन करें। उसका यह भी कहना था कि उसकी आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है और यदि उसे कारावास भेजा गया तो उसके बच्चों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

Related Articles

Youth Destination Facilities