जलवायु और ऊर्जा पर प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के मंच (MEF) की बैठक आयोजित
हाल ही में जलवायु और ऊर्जा पर प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के मंच (MEF) की बैठक आयोजित हुई ।
MEF बैठक के निम्नलिखित उद्देश्य थे:
जलवायु कार्रवाई को और मजबूत करके COP-26 में हासिल की गई प्रगति को जारी रखना, तथा रूस-यूक्रेन युद्ध से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा से संबंधित तत्काल चिंताओं को दूर करना।
MEF को वर्ष 2009 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लॉन्च किया था। इस मंच का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के खिलाफ बेहतर प्रयासों के लिए प्रमुख उत्सर्जक देशों (विकसित और विकासशील) के बीच वार्ता को सुविधाजनक बनाना है।
MEF में भाग लेने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं हैं:
ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, यूके आदि। वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद और वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में इन अर्थव्यवस्थाओं का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा है।
बैठक में निम्नलिखित नई पहलों की घोषणा की गयी:
- ग्लोबल मीथेन प्लेज एनर्जी पाथवेः इसमें तेल और गैस क्षेत्र से मीथेन रिसाव, वेंटिंग (निकास) और फ्लेयरिंग से निपटना आदि शामिल हैं।
सामूहिक 2030 शून्य-उत्सर्जन वाहन लक्ष्य और हरित नौवहन चुनौतीः इसे परिवहन क्षेत्र में उत्सर्जन को कम करने के लिए प्रस्तावित किया गया है।
Source – The Hindu