प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ (PMJJBY) की पेशकश करने वाली बीमा कंपनियों के लिए आवश्यक पूंजी को 50% तक कम कर दिया है।
इससे योजना में बीमाकर्ताओं की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही, अधिक वित्तीय सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
PMJJBY को वित्त मंत्रालय के तहत वर्ष 2015 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य 18 से 50 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों को किफायती बीमा और सुरक्षा प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत हर व्यक्ति को दुर्घटना या सहज मृत्यु पर रिस्क कवर मिलता है।
योजना के अंतर्गत धारक के परिवार को उसकी मृत्यु (दुर्घटना के कारण अथवा स्वाभाविक) होने पर 2 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
इस योजना के तहत 330 रुपए वार्षिक (प्रतिदिन 1 रुपए से कम) प्रीमियम देने पर 2 लाख रुपए का जीवन बीमा मिलता है। इस योजना में दुर्घटना के साथ-साथ सामान्य मृत्यु पर भी बीमा राशि मिलती है।
इस योजना की पेशकश जीवन बीमा निगम और उन अन्य सभी जीवन बीमा कंपनियों द्वारा की जा रही है, जो आवश्यक अनुमोदनों के साथ समान शर्तों पर उत्पाद की पेशकश करने और इस उद्देश्य के लिए बैंकों के साथ गठजोड़ करने की इच्छुक हैं।
स्रोत –द हिन्दू