प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो वर्ष हुए पूर्ण

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो वर्ष हुए पूर्ण

हाल ही में भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के दो वर्ष पूरा हो गये।

पीएम-किसान योजना: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना

  • PM किसान सम्मान योजना की घोषणा केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल नेवित्तीय बजट2019-20 में की थी।
  • इस योजना के तहतदो हेक्‍टेयर त‍कके मिश्रित जोतों/स्‍वामित्‍व वाले पात्र छोटे और मध्यम किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
  • यह धनराशि प्रति 2000 रुपये की तीन किस्‍तों में प्रदान की जाएगी।

योजना के लाभ :

  • योजना के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) की प्रक्रिया मानवीय हस्‍तक्षेप के बिना लाभार्थियों के बैंक खातों में पारदर्शी रूप से बिना किसी देर के डिजिटली प्रमाणिक भुगतान सुनिश्चित करती है।
  • भारत सरकार की योजनाओं के लिए समस्‍त भुगतान डीबीटी के जरिये किये जा रहे हैं।
  • पीएम-किसान योजना के अंतर्गत पब्लिक फाइनेंशियल मैंनेजमेंट सिस्टम (PFMS) द्वारा इतने कम समय में लाभार्थियों की विशाल संख्‍या के खातों में धनराशि के इलेक्‍ट्रॉनिक अंतरण का सफल परिचालन, PM किसान योजनाकी ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसने भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को और अधिक दृढ़ता प्रदान की है।

स्रोत – पीआईबी

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course