पॉज़िट्रॉन: इलेक्ट्रॉन का प्रतिरूपी प्रतिद्रव्य

पॉज़िट्रॉन: इलेक्ट्रॉन का प्रतिरूपी प्रतिद्रव्य

पॉज़िट्रॉन: इलेक्ट्रॉन का प्रतिरूपी प्रतिद्रव्य

  • हाल ही में रमन रिसर्चइंस्टीट्यूट (आरआरआई) नेइलेक्ट्रॉनों के प्रतिरूपी प्रतिद्रव्य ‘पॉज़िट्रॉन’ और ‘पॉज़िट्रॉनएक्सेशनफिनोमिना’ की गुत्थी को सुलझाने में सफलता अर्जितकर ली है ।
  • ज्ञातव्य हो कि आरआरआईबंगलूरू स्थितविज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की एक स्वायत्त संस्था है।
  • प्रतिद्रव्य, सामान्य पदार्थ के ठीक विपरीत प्रकृति का होता है। प्रतिद्रव्य के उप-परमाणु कणों में सामान्य पदार्थ के विपरीत गुणहोते हैं।
  • परमाणु, पदार्थ की मूल इकाइयाँ और तत्त्वों की परिभाषित संरचना होती है। परमाणु तीन कणों से मिलकर बने होते हैं:प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन।

पॉज़िट्रॉन:

  • इसका द्रव्यमानइलेक्ट्रॉन के समान होता है, किंतु दोनो में अंतर यह है कि इलेक्ट्रॉन ऋण आवेश युक्त कण है तथा पॉजिट्रॉन धन आवेश युक्त कण है। पॉज़िट्रॉन की खोज वर्ष 1932 में हुई थी।

प्रमुख बिंदु

पॉज़िट्रॉन की अधिकता:

  • पिछले कुछ वर्षों में खगोलविदों ने 10 गीगा-इलेक्ट्रॉनवोल्ट या 10GeVसे अधिक की ऊर्जा वाले पॉज़िट्रॉन का अवलोकन किया है।
  • एक अनुमान के अनुसार, यह धनात्मक रूप से आवेशित 10,000,000,000 वोल्ट की बैटरी के बराबर इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा है। हालाँकि, 300 से अधिक GeVऊर्जा वाले पॉज़िट्रॉनों की संख्या खगोलविदों की अपेक्षा के विपरीत कम है।
  • 10 और 300GeVकी ऊर्जा के बीच पॉज़िट्रॉन के इस व्यवहार को खगोलविद ‘पॉज़िट्रॉन की अधिकता’ कहते हैं।

RRI का अध्ययन:

  • ‘मिल्की वे’ में आणविक हाइड्रोजन से निर्मित विशाल बादल होते हैं, जो कि नए तारों के गठन का स्थान होते हैं और सूर्य के द्रव्यमान से 10 मिलियन गुना तक बड़े हो सकते हैं।वे 600 प्रकाश-वर्ष तक अपना विस्तार कर सकते हैं।
  • सुपरनोवा विस्फोटों में उत्पन्न होने वाली कॉस्मिक किरणें पृथ्वी तक पहुँचने से पहले इन बादलों के माध्यम से प्रसारित होती हैं। कॉस्मिक किरणें आणविक हाइड्रोजन के साथ क्रिया करती हैं और अन्य कॉस्मिक किरणें उत्पन्न कर सकती हैं।
  • इन बादलों के माध्यम से प्रसारित होने के दौरान वे अपने मूल रूप से परिवर्तित होकर धीरे-धीरे इन बादलों को अपनी ऊर्जा प्रदान करके स्वयं की ऊर्जा खो देती हैं, हालाँकि ये दोबारा भी सक्रिय हो सकती हैं।
  • RRI ने सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कंप्यूटर कोड का उपयोग करते इन सभी खगोल भौतिकी प्रक्रियाओं का अध्ययन किया।

RRI का प्रस्ताव:

  • कॉस्मिक किरणें ‘मिल्की वे’ आकाशगंगा के माध्यम से प्रसार करते समय द्रव्यों से क्रिया करते हुए अन्य कॉस्मिक किरणों का उत्पादन करती हैं।
  • सभी तंत्र, जिनके माध्यम से ब्रह्मांडीय किरणें आणविक बादलों के साथ क्रिया करती हैं, यह दर्शाते हैं कि, आणविक बादल ‘पॉज़िट्रॉनएक्सेशनफिनोमिना’ के रहस्य को सुलझाने में योगदान दे सकते हैं।

कॉस्मिक किरणें:

  • कॉस्मिक किरणें उच्च ऊर्जा वाले कण होते हैं, जो अंतरिक्ष के बाह्य भाग में उत्पन्न होती हैं। इनकी गति लगभग प्रकाश की गति के समान होती है, और ये पृथ्वी के चारों तरफ पाई जाती हैं। इनकी खोज वर्ष 1912 में हुई थी।

प्रकाश वर्ष:

  • प्रकाश-वर्ष, खगोलीय दूरी को व्यक्त करने के लिये प्रयोग की जाने वाली लंबाई की एक इकाई है और लगभग 9.46 ट्रिलियन किलोमीटर के बराबर है।
  • अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ की परिभाषा के अनुसार, एक प्रकाश-वर्ष वह दूरी है जो प्रकाश, एक जूलियन वर्ष में पूरा कर लेता है।

स्रोत: पीआईबी

Download Our App

MORE CURRENT AFFAIRS

 

[catlist]

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course