पॉवर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट
पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने हाल ही मेंएक पॉवर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट(PGInvIT) नामक एक ‘इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट’प्रारंभ किया है।
ऐसा पहली बार होगा जब एकपब्लिक लिमिटेड कंपनी अपनी परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण करने के लिए ‘इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट’ का सहारा लिया है।
मुख्य बिंदु:
- हालंकि इससे पहले देश का पहला इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ‘IRBInvIT’और दूसरा ‘इंडिया ग्रिड ट्रस्ट’ को वर्ष 2017 में सार्वजनिक किया गया जा चुकाहै ।
- इनके बाद भारतीय बाज़ारों में सूचीबद्ध होने वाला यह तीसरा इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट’होगा।
- विदित हो कि InvIT के माध्यम से राज्य-संचालित कंपनी अपने लिए सरकारी सहायता केबिना धन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकती है ।
पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया:
- पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत कासार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।यह देश की सबसे बड़ी बिजली ट्रांसमिशन कंपनी है।इसकी शुरुआत 1992-93 में हुई थी वर्तमान में यह एक महारत्न कंपनी है। इसे विद्युत मंत्रालय के माध्यम से परिचालितकिया जाता है।
इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट:
- InvITsम्यूचुअल फंड की तरह ही एक सामूहिक निवेश योजना है।
- InvITs,अवसंरचना परियोजनाओं में प्रत्यक्ष निवेश करने हेतु कई निवेशकों से धनराशि की छोटी रकम को हासिल करने के लिये प्रारूपित किये जाते हैं ।
- InvITsको ‘रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट’ के संशोधित संस्करण के रूप में देखा जा सकता है।इसेआय सृजन और परिचालन योग्य बुनियादी अवसंरचना जैसे- सड़क, बिजली ट्रांसमिशन लाइनों और गैस पाइपलाइनों आदि के निर्माण हेतु बनाया गया है।
- यह एक प्रकार का आइपीओ होता है।एक ‘InvIT’ इनिशियल पब्लिक ऑफर’ ( IPO) में न्यूनतम निवेश की सीमा दस लाख रुपए होती है।
- जिस वजह से InvITsअच्छी निवल संपत्ति वाले, संस्थागत एवं गैर-संस्थागत निवेशकों के लिये उपयुक्त हैं।
- इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट IPO के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंजों में भी सूचीबद्ध होते हैं।
- वर्तमान में केवल 2 InvIT हीस्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं जिनमे पहलाआईआरबी InvITएवं दूसरा इंडिया ग्रिड ट्रस्ट हैं।
- इसेसेबी के(इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्टस) विनियमन, 2014 के माध्यम सेविनियमित किया जाता है।
स्रोत – द हिन्दू