पुलायार समुदाय के देवता ‘वीरपट्टन’ का वार्षिकोत्सव
पुलायार समुदाय के देवता ‘वीरपट्टन’ का वार्षिकोत्सव
- हाल ही में तमिलनाडु के ‘पुलायार समुदाय’ के आदिवासियों द्वारा अपने स्थानीय देवता‘वीरपट्टन’ का वार्षिकोत्सव मनाया गया है।
पुलायार समुदाय के बारे में:
- पुलायार समुदाय के अधिकांश आदिवासी अन्नामलाई टाइगर रिज़र्व की सीमा पर स्थित दो बस्तियों (कट्टूपट्टी और कुझिपट्टी) में निवास करते हैं।
- इनको पुलाया या होल्या भी कहा जाता है। यह तमिलनाडु के अलावा केरल और कर्नाटक में पाए जाने वाले प्रमुख सामाजिक समूहों में से एक हैं। इस समुदाय को यहाँ अनुसूचित जाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
- पुलायार समुदाय का मुख्य नृत्य कुलाम-थुल्लल है। यह एक मुखौटा नृत्य है, इसमें जादू टोना या झाड़-फूँक से सम्बंधित अनुष्ठानों को शामिल किया जाता है। इसके अलावा मुदी-अट्टम नृत्य भी इस समुदाय का नृत्य है।
- महात्मा ‘अय्यनकाली’को ‘पुलया राजा’ कहा जाता था। अय्यनकाली ने 1893 सर्वप्रथम उच्च हिंदू जातियों द्वारा तथाकथित अछूतों कोसार्वजनिक सड़कों के प्रयोग न करने देने के खिलाफ आवाज उठाई थी और सड़क पर बैलगाड़ी की सवारी करने का विरोध भी दर्ज करवाया था ।
- इन्ही के चलते वर्ष 1907 में तथाकथित अछूत माने जाने वाले इस समुदायों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश की अनुमति मिल गई। इसका मुख्य श्रेय अय्यनकली को जाता है। इन्होने पुलायार समुदाय के अधिकारों को हासिल करने की एक लंबी लड़ाई लड़ी है ।
अन्नामलाई टाइगर रिज़र्व:
- तमिलनाडु में मुख्यतः चार टाइगर रिज़र्व हैं, इनमें से अन्नामलाई टाइगर रिज़र्वतमिलनाडु के दक्षिणी पश्चिमी घाट पर स्थित है। यह मुख्यतः वर्ष 2003 में घोषित अनामलाई परंबिकुलम एलीफेंट रिज़र्व (AnamalaiParambikulam Elephant Reserve) का हिस्सा है।
- इस क्षेत्र में अमरावती ,उदुमलपेट ,पोलाची , उलेडी और वलपरई आदिपर्वत श्रेणिया पाई जाती हैं ।
- इसी क्षेत्र में पुलायार समुदाय सहित जनजातियों की 3400 बस्तियां पाई जाती है। इनमें छह जनजातियों के 4600 से अधिक आदिवासी लोगों निवास करते है।इन जनजातियों में कादर, मालासर, मलमलसर , पुलायार, मुदुवर और एरावलान आदि प्रमुख हैं।
- इस क्षेत्र में एशियाई हाथी, सांभर, चित्तीदार हिरण, बार्किंग हिरण, माउस हिरण, गौर, नीलगिरि तहर, बाघ, आदि मुख्य जीव जंतु पाए जाते हैं ।
तमिलनाडु में अन्य संरक्षित क्षेत्र:
- मुदुमलाई टाइगर रिज़र्व
- कालक्कड़ मुंडनथुराई टाइगर रिज़र्व
- सत्यमंगलम टाइगर रिज़र्व
- नीलगिरि बायोस्फीयर रिज़र्व
- मुकुर्ती राष्ट्रीय उद्यान
- मन्नार की खाड़ी
- समुद्री राष्ट्रीय उद्यानमन्नार की खाड़ी
- गुइंडी नेशनल पार्क
स्रोत: द हिन्दू
[catlist]