हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सात व्यापक एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) (Mega Integrated Textile Region and Apparel: MITRA) पार्क की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की है।
वर्ष 2021-22 के बजट में घोषित पीएम मित्र (व्यापक एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान) (PM-MITRA) को 5 वर्ष की अवधि में कुल 4,445 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ स्थापित किया जाएगा।
ये पार्क निम्नलिखित विशेषताओं से युक्त होंगे:
- मूलभूत अवसंरचनाः इन्क्यूबेशन केंद्र और प्लगएंड प्ले सुविधा, विकसित फैक्ट्री स्थल, सड़क, विद्युत, जल तथा अपशिष्ट जल उपचार प्रणाली आदि।
- सहायक अवसंरचनाः कर्मचारी हॉस्टल और आवास, लॉजिस्टिक्स पार्क, वेयर हाउसिंग आदि।
पीएम मित्र (व्यापक एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान) की प्रमुख विशेषताएं:
- पार्क का विकास एक विशेष प्रयोजन वाहन (Special Purpose Vehicle: SPV) द्वारा किया जाएगा। यह SPV सार्वजनिक निजी भागीदारी (Public Private Partnership: PPP) विधि में राज्य सरकार और केंद्रसरकार के स्वामित्व के अधीन होगा।
- पार्क विभिन्न इच्छुक राज्यों में स्थित ग्रीनफील्ड/ब्राउनफील्ड स्थलों पर स्थापित किए जाएंगे।
- ग्रीन फील्ड पार्क के लिए परियोजना लागत का 30% सहयोग प्रदान किया जाएगा। हालांकि, इस सहयोग की अधिकतम सीमा 500 करोड़ रुपये होगी।
- ब्राउनफील्ड स्थलों के लिए यह सहयोग, शेष बुनियादी ढांचे और अन्य सहायक सुविधाओं की परियोजना लागत का 30% होगा। इसकी अधिकतम सीमा 200 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।
- वस्त्र निर्माण इकाइयों की शीघ्र स्थापना के लिए प्रत्येक पार्क को 300 करोड़ रुपये की प्रतिस्पर्धात्मकता प्रोत्साहन सहायता प्रदान की जाएगी।
- 50 प्रतिशत क्षेत्र को विशुद्ध विनिर्माण गतिविधियों के लिए और शेष क्षेत्र को उपयोगिताओं, वाणिज्यिक विकास आदि के लिए विकसित किया जाएगा।
पीएम मित्र का महत्वः
- यह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को आकर्षित करेगा तथा इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और स्थानीय निवेश को बढ़ावा देगा।
- यह एक स्थान पर कताई, बुनाई, प्रसंस्करण/रंगाई और छपाई से लेकर परिधान निर्माण तक एक एकीकृत वस्त्र मूल्य श्रृंखला तैयार करेगा।
- यह उद्योग की लॉजिस्टिक लागत को कम करेगा।
- यह प्रति पार्क लगभग 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्षरोजगार सृजित करने में सहायता करेगा।
स्रोत – पी आई बी