व्यापक एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्क की स्थापना

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सात व्यापक एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) (Mega Integrated Textile Region and Apparel: MITRA) पार्क की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की है।

वर्ष 2021-22 के बजट में घोषित पीएम मित्र (व्यापक एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान) (PM-MITRA) को 5 वर्ष की अवधि में कुल 4,445 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ स्थापित किया जाएगा।

ये पार्क निम्नलिखित विशेषताओं से युक्त होंगे:

  • मूलभूत अवसंरचनाः इन्क्यूबेशन केंद्र और प्लगएंड प्ले सुविधा, विकसित फैक्ट्री स्थल, सड़क, विद्युत, जल तथा अपशिष्ट जल उपचार प्रणाली आदि।
  • सहायक अवसंरचनाः कर्मचारी हॉस्टल और आवास, लॉजिस्टिक्स पार्क, वेयर हाउसिंग आदि।

पीएम मित्र (व्यापक एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान) की प्रमुख विशेषताएं:

  • पार्क का विकास एक विशेष प्रयोजन वाहन (Special Purpose Vehicle: SPV) द्वारा किया जाएगा। यह SPV सार्वजनिक निजी भागीदारी (Public Private Partnership: PPP) विधि में राज्य सरकार और केंद्रसरकार के स्वामित्व के अधीन होगा।
  • पार्क विभिन्न इच्छुक राज्यों में स्थित ग्रीनफील्ड/ब्राउनफील्ड स्थलों पर स्थापित किए जाएंगे।
  • ग्रीन फील्ड पार्क के लिए परियोजना लागत का 30% सहयोग प्रदान किया जाएगा। हालांकि, इस सहयोग की अधिकतम सीमा 500 करोड़ रुपये होगी।
  • ब्राउनफील्ड स्थलों के लिए यह सहयोग, शेष बुनियादी ढांचे और अन्य सहायक सुविधाओं की परियोजना लागत का 30% होगा। इसकी अधिकतम सीमा 200 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।
  • वस्त्र निर्माण इकाइयों की शीघ्र स्थापना के लिए प्रत्येक पार्क को 300 करोड़ रुपये की प्रतिस्पर्धात्मकता प्रोत्साहन सहायता प्रदान की जाएगी।
  • 50 प्रतिशत क्षेत्र को विशुद्ध विनिर्माण गतिविधियों के लिए और शेष क्षेत्र को उपयोगिताओं, वाणिज्यिक विकास आदि के लिए विकसित किया जाएगा।

पीएम मित्र का महत्वः

  • यह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को आकर्षित करेगा तथा इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और स्थानीय निवेश को बढ़ावा देगा।
  • यह एक स्थान पर कताई, बुनाई, प्रसंस्करण/रंगाई और छपाई से लेकर परिधान निर्माण तक एक एकीकृत वस्त्र मूल्य श्रृंखला तैयार करेगा।
  • यह उद्योग की लॉजिस्टिक लागत को कम करेगा।
  • यह प्रति पार्क लगभग 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्षरोजगार सृजित करने में सहायता करेगा।

स्रोत – पी आई बी

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course