उत्तर प्रदेश में ‘पीएम मित्र/PM MITRA’ पार्क का उद्घाटन
हाल ही में उत्तर प्रदेश में प्रधान मंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र/PM MITRA) पार्क का उद्घाटन किया गया है ।
वस्त्र मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ और हरदोई जिलों में 1,000 एकड़ क्षेत्र में एकीकृत टेक्सटाइल पार्क के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं ।
पीएम मित्र के बारे में
- पीएम मित्र का उद्देश्य वस्त्र उद्योग की संपूर्ण मूल्य-श्रृंखला के लिए एकीकृत व्यापक स्तर पर और आधुनिक औद्योगिक अवसंरचनात्मक सुविधाओं का विकास करना है।
- यह योजना प्रधान मंत्री के 5F विजन से प्रेरित है । ‘5F’ फॉर्मूले में शामिल हैं- फार्म टू फाइबर; फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन तथा फैशन टू फॉरेन ।
- पार्क को एक स्पेशल पर्पस व्हीकल ( SPV ) द्वारा विकसित किया जाएगा। इसका स्वामित्व सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मोड में राज्य सरकार और भारत सरकार के पास होगा। यह परियोजना के कार्यान्वयन की निगरानी करेगा ।
- केंद्रीय बजट 2021-22 में 7 पीएम मित्र पार्कों की स्थापना की घोषणा की गई थी ।
लाभ :
- यह योजना संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को एक स्थान पर लाकर लॉजिस्टिक्स लागत को कम करेगी ।
- यह स्थानीय बुनकरों और कुशल कार्यबल को प्रोत्साहन प्रदान करेगी ।
- यह सतत विकास लक्ष्य (SDG-9) को प्राप्त करने में मदद करेगी। SDG-9 “लचीले बुनियादी ढांचे के निर्माण, स्थायी औद्योगीकरण को बढ़ावा देने और नवाचार को प्रोत्साहित करने” पर केंद्रित है ।
वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए की गई अन्य सरकारी पहलें:
- स्वचालित मार्ग के तहत इस क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति दी गई है।
- ‘संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना’ (A-TUFF) आरंभ की गई है।
- राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन शुरू किया गया है।
- वस्त्रों के लिए उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन (PLI) योजना चलाई जा रही है ।
स्रोत – हिंदुस्तान टाइम्स