पीएम-डिवाइन योजना

पीएम-डिवाइन योजना

हाल ही में केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने पूर्वोत्तर क्षेत्र हेतु प्रधानमंत्री विकास पहल (Prime Minister’s Development Initiative for North Eastern Region- PM-DevINE) को पुनः प्रारंभ किया है।

पीएम-डिवाइन (PM-DevINE):

  • पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए PM-DevINE केंद्र एक प्रायोजित योजना है, जिसका 100% वित्तपोषण केंद्र सरकार द्वारा किया गया है ।
  • इसकी शुरुआत केंद्रीय बजट 2022-23 के हिस्से के रूप में की गई थी । मंत्रिमंडल ने 12 अक्तूबर, 2022 में पीएम-डिवाइन योजना को मंज़ूरी दी प्रदान की है ।
  • इस योजना को उत्तर-पूर्व क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।

पीएम-डिवाइन (PM-DevINE) के उद्देश्य:

  • बुनियादी ढाँचे का विकास: पीएम गतिशक्ति के अनुसार पीएम-डिवाइन का लक्ष्य पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में निर्बाध कनेक्टिविटी और पहुँच को सुनिश्चित करते हुए समेकित तरीके से बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं को वित्तपोषित करना है।
  • सामाजिक विकास परियोजनाओं का समर्थन: नार्थ ईस्ट रीज़न (NER) की अनूठी आवश्यकताओं एवं चुनौतियों को पहचानते हुए यह योजना उन सामाजिक विकास परियोजनाओं का समर्थन करने का प्रयास करती है जो महत्त्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करती हैं और क्षेत्र के निवासियों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार करती हैं।
  • युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाना: पीएम-डिवाइन (PM-DevINE) विशेष रूप से NER के युवाओं और महिलाओं को लक्षित कर आजीविका के अवसर उत्पन्न करना चाहता है ताकि वे क्षेत्र के विकास एवं प्रगति में सक्रिय भागीदार बन सकें।
  • बजट आवंटन: पीएम-डिवाइन (PM-DevINE) को केंद्रीय बजट 2022-23 में 1500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था ।
  • इस योजना में वर्ष 2022-23 से वर्ष 2025-26 तक की 4 वर्ष की अवधि, जो 15वें वित्त आयोग की अवधि के शेष वर्षों के साथ संरेखित है, में इस योजना का कुल परिव्यय 6,600 करोड़ रुपए है।
  • वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान स्वीकृत परियोजनाओं की एक राज्य-वार एवं परियोजना-वार सूची तैयार की गई है जिसमें प्रत्येक परियोजना को संबंधित राज्यों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये तैयार किया गया है।

स्रोत – पी.आई.बी.

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course