पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी
हाल ही में भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की आठवीं किस्त जारी करने की घोषणा की है।
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi)
छोटे और सीमांत किसानों को स्थाई आय का सहारा प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने 2019-20 के बजट में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना का अनावरण किया था।
यह योजना क्या है?
- इस योजना के तहत दो हेक्टेयर तक कृषि भूमि रखने वाले किसान परिवारों को 6,000 रुपये प्रतिवर्ष की दर से प्रत्यक्ष भुगतान किया जाएगा।
- यह राशि लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये प्रति किश्त के अनुसार तीन समान किश्तों में सीधे खाते में डाल दी जायेगी।
- 2,000 रुपये की पहली किस्त अप्रैल और जून के बीच दी जाती है। दूसरी किस्त अगस्त और नवंबर के बीच दी जाती है तथा तीसरी किस्त दिसंबर और मार्च के बीच दी जाती है।
लाभ
- इस योजना से लगभग 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसान परिवारों को लाभ पहुंचेगा। ये सभी परिवार सर्वाधिक गरीबी की स्थिति वाले परिवार हैं। योजना से मिली हुई पूरक आय से वे खरीफ और रबी खेती के लिए आवश्यक सामग्रियों का क्रय कर पायेंगे। इस प्रकार उनके सामने अच्छे ढंग से जीने का मार्ग खुल जायेगा।
- इस योजना के तहत अब तक भारत सरकार ने 75,000 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। इसका उद्देश्य कुल 125 मिलियन किसानों को कवर करना है।
स्रोत – पी आइ बी