पहली ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह बैठक आयोजित

पहली ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह (BRICS Employment Working Group) बैठक आयोजित की गयी

हाल ही में पहली ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह (BRICS Employment Working Group) की बैठक का आयोजन किया गया है, जिसकी मेजबानी भारत द्वारा की गई है । विदित हो कि भारत ने 2021 में ब्रिक्स अध्यक्ष पद ग्रहण किया था ।

बैठक के मुख्य तथ्य

  • ब्रिक्स के सभी सदस्य देशों ने ब्रिक्स राष्ट्रों के बीच सामाजिक सुरक्षा समझौतों को बढ़ावा देने, श्रम शक्ति में महिलाओं की भागीदारी, श्रम बाजारों के औपचारिककरण जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।
  • विदित हो कि, सभी ब्रिक्स देशअंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (International Labour Organisation) और अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा एजेंसी (International Social Security Agency) के भी सदस्य थे।

सामाजिक सुरक्षा समझौता (Social Security Agreement)

  • इस बैठक के दौरान सदस्य देश सामाजिक सुरक्षा समझौते के मामले को हल करने हेतु एक दूसरे के साथ बातचीत करने पर सहमत हुए।
  • और यदि वे किसी निष्कर्ष पर पहुचेंगे तो सभी देश समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए इसे आगे ले जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठनऔर अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा एजेंसी इसके लिए तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे। बैठक के दौरान सदस्य देशों ने इसके लिए एक बहुपक्षीय ढांचा बनाने पर सहमति व्यक्त की।

श्रम बाजार का औपचारिककरण

  • कोविड -19 महामारी ने श्रम बाजार को कैसे अनौपचारिक रूप दिया है, इस पर देशों ने चर्चा करते हुए इस महामारी से निपटने के लिए बहुत से समाधान भी दिए ।

श्रम बाज़ार में महिलाएं (Women in Labour Market)

  • बैठक में श्रम शक्ति में महिलाओं की भागीदारी पर भी चर्चा की गई। ब्रिक्स के सभी देशों ने उत्पादक और सम्मानजनक कार्यों में महिलाओं को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की है । साथ ही अनौपचारिक क्षेत्र में महिला श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा कवर देने के लिए भी सभी देश सहमत हुए ।

सामाजिक सुरक्षा समझौता क्या है? (What is Social Security Agreement?)

  • यह एक देश द्वारा अपने नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया को विनियमित करने के लिए एक समझौता है जो स्थायी रूप से या अस्थायी रूप से दूसरे देश में रहते हैं।

भारत के किन किन देशों से हैं सामाजिक सुरक्षा समझौते

  • भारत ने वर्तमान तक निम्न देशों दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, पुर्तगाल, नॉर्वे, नीदरलैंड, जापान, हंगरी, जर्मनी, फ्रांस, फिनलैंड, डेनमार्क, चेक गणराज्य, कनाडा, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया के साथ सामाजिक सुरक्षा समझौते किए हैं।
  • वर्ष 2018 में भारत ने ब्राजील के साथ सामाजिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए। भारत ने अमेरिका के साथ सामाजिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं ।

स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course