भारत का पहला हाइब्रिड – साउंडिंग रॉकेट तमिलनाडु से लॉन्च

भारत का पहला हाइब्रिड – साउंडिंग रॉकेट तमिलनाडु से लॉन्च

हाल ही में एक प्राइवेट कंपनी ने भारत का पहला हाइब्रिड – साउंडिंग रॉकेट तमिलनाडु के चेंगलपट्टू से लॉन्च किया है।

  • इसे मार्टिन फाउंडेशन ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम उपग्रह प्रक्षेपण यान मिशन-2023 को लॉन्च किया है।
  • इसे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के सहयोग से लॉन्च किया गया है।
  • इस रॉकेट का उपयोग मौसम, वायुमंडलीय दशाओं और विकिरणों में अनुसंधान के लिए किया जा सकता है।
  • साउंडिंग (परिज्ञापी) रॉकेट एक या दो चरण वाले ठोस प्रणोदक रॉकेट (Solid Propellant Rockets) होते हैं।
  • इनका उपयोग ऊपरी वायुमंडलीय क्षेत्रों का अध्ययन करने (एरोनॉमी) और अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए किया जाता है।
  • इनका इस्तेमाल प्रक्षेपण यान और उपग्रहों में उपयोग किए जाने से पहले नए घटकों या उप-प्रणालियों के प्रोटोटाइप का परीक्षण करने या उनकी सटीकता जांचने के लिए किया जा सकता है।
  • साउंडिंग रॉकेट्स का नाम नॉटिकल शब्दावली “To Sound” से लिया गया है, जिसका अर्थ है मापना।
  • हाइब्रिड- रॉकेट में अलग-अलग प्रणोदकों का उपयोग किया जाता है। इनमें एक ठोस और दूसरा या तो गैस या तरल प्रणोदक होता है
  • वर्ष 1963 में केरल के थुंबा विषुवतरेखीय रॉकेट प्रक्षेपण स्टेशन (TERLS) से पहला साउंडिंग रॉकेट प्रक्षेपित किया गया था।
  • इसी के साथ भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। थुंबा को इसलिए चुना गया था, क्योंकि यह स्थल चुंबकीय विषुवत रेखा (Magnetic Equator) के निकट स्थित है।
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO / इसरो) ने वर्ष 1967 में रोहिणी RH-75 नामक साउंडिंग रॉकेट का स्वदेशी संस्करण प्रक्षेपित किया था।
  • वर्ष 1975 में, इसरो ने रोहिणी साउंडिंग रॉकेट (RSR) कार्यक्रम के तहत सभी साउंडिंग रॉकेट गतिविधियों को संगठित (Consolidated) कर दिया था।

रोहिणी RH – 200 के बारे में

  • RH-200 वर्तमान में इसरो द्वारा परिचालित तीन साउंडिंग रॉकेट्स में से एक है। इसका उपयोग मौसम विज्ञान संबंधी उद्देश्यों के लिए किया जाता है।
  • अन्य दो RH-300 Mk 2 और RH-560Mk2 हैं। इनका उपयोग एरोनॉमी के लिए किया जाता है ।
  • रॉकेट के नाम में ‘200’ मिलीमीटर (mm) में रॉकेट के व्यास को दर्शाता है।
  • RH-200 रॉकेट में पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) आधारित प्रणोदक का उपयोग किया गया था।
  • वर्ष 2020 में पहली बार RH-200 में हाइड्रॉक्सिल – टर्मिनेटेड पॉलीब्यूटाडीन (HTPB) आधारित एक नए प्रणोदक का उपयोग किया गया था।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course