परिवेश
हाल ही में पर्यावरण, वन, वन्यजीव और सीआरजेड स्वीकृतियों के लिएएकल खिड़की हब “परिवेश” (PARIVESH) की शुरुआत की है ।
- परिवेश (PARIVESH) का अर्थ आपसी परामर्श, गुणकारी और पर्यावरण एकल खिड़की के माध्यम से सक्रिय एवं जवाबदेह सुविधा है।
- परिवेश एकीकृत पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए एकल खिड़की सुविधा है। इसके तहत केंद्र, राज्य और जिला स्तर के विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वीकृतियों के लिए आवेदन जमा करने, आवेदनों की निगरानी करने तथा मंत्रालय द्वारा प्रस्तावों का प्रबंधन करने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन हो गयी है। स्वीकृतियों में पर्यावरण, वन, वन्यजीव एवं तटीय विनियमन क्षेत्र (CRZ) स्वीकृतियां शामिल हैं।
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अनुसार, सभी क्षेत्रों में पर्यावरण मंजूरी देने का औसत समय वर्ष 2019 के 150 दिनों से कम होकर वर्ष 2021 में 90 दिनों से भी कम हो गया था।
- इसके अतिरिक्त, मंत्रालय ने परिवेश पोर्टल को अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य पर्यावरण नियमों के प्रशासन के लिए “एकल खिड़की समाधान” प्रदान करना है।
स्रोत – द हिन्दू