पगड़ी दिवस अधिनियम
कनाडा के मैनिटोबा राज्य में ‘पगड़ी दिवस अधिनियम’ / ‘टर्बन डे एक्ट’ (Turban Day Act) पारित किया गया है।
इस अधिनियम के तहत अब हर साल 13 अप्रैल को पूरे राज्य में ‘पगड़ी दिवस’ (Turban Day) के रूप में मनाया जाएगा।
विधेयक को पेश करते समय राज्य की विधान सभा में कहा गया कि राज्य में, साल में इस तरह का एक दिन मनाया जाना आवश्यक है, क्योंकि ‘पगड़ी’ आधिकारिक तौर पर कनाडा की विविधता और बहुसंस्कृतिवाद को दर्शाती है।
13 अप्रैल को क्यों चुना गया?
- सिखों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्यौहार बैसाखी, जो आमतौर पर हर साल 13 या 14 अप्रैल को पड़ता है, खालसा पंथ के जन्म की याद दिलाता है।
- इसी दिन वर्ष 1699 में दसवें गुरु गोबिंद सिंह ने अपने अनुयायियों के बीच आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की नींव रखी थी।
स्रोत –द हिन्दू