पक्के टाइगर रिजर्व

हाल ही में समाचारों में आने वाला पक्के टाइगर रिजर्व (Pakke Tiger Reserve) भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य के पक्के-के सांग ज़िले में स्थित एक संरक्षित क्षेत्र है।

  • यह भारत के प्रोजेक्ट टाईगर कार्यक्रम का हिस्सा है, यह 862 वर्ग किमी आरक्षित वन क्षेत्र में फैला हुआ है। इस रिजर्व को ‘पाखुई टाइगर रिजर्व’ (Pakhui Tiger Reserve) के नाम से भी जाना जाता है।
  • इस टाइगर रिजर्व के लिए अपने ‘हॉर्नबिल नेस्ट एडॉप्शन प्रोग्राम’ (Hornbill Nest Adoption Programme) के लिए ‘संकटग्रस्त प्रजातियों के संरक्षण’ की श्रेणी में भारत जैव विविधता पुरस्कार 2016 प्रदान किया गया था।
  • पक्के टाइगर रिजर्व के पश्चिम और उत्तर में, भरेली या कामेंग नदी और पूर्व में पक्के नदी बहती है।
  • इसके पास ही अरुणाचल प्रदेश में पापुम रिजर्व फॉरेस्ट, असम में नामेरी नेशनल पार्क, डोइमारा रिजर्व फॉरेस्ट और ईगल नेस्ट वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी स्थित है।
  • इस क्षेत्र में नामेरी, खारी और ऊपरी डिकोराई नदियाँ बारह माह बहती हैं। कामेंग नदी के पश्चिम में से साआर्किड अभयारण्य स्थित है। पक्के टाइगर रिजर्व, पूर्वी हिमालय जैव विविधता हॉटस्पॉट के अंतर्गत आता है।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course