हाल ही में, अरुणाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने जलवायु परिवर्तन-सुनम्य और उत्तरदायी अरुणाचल प्रदेश पर पक्के टाइगर रिजर्व 2047 घोषणा को अपनाया है।
इस घोषणा के अंतर्गत अरुणाचल प्रदेश में पांच व्यापक विषयों के माध्यम से अल्प उत्सर्जन और जलवायु–सुनम्य विकास की परिकल्पना की गई है।
इन पांच व्यापक विषयों में शामिल हैं: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य एवं सभी का कल्याण, टिकाऊ व अनुकूलित जीवन,आजीविका और अवसर तथा साक्ष्य सृजन एवं सहयोगात्मक कार्रवाई।
मंत्रिमंडल ने कैसर-ए-हिंद को राज्य तितली के रूप में अपनाया है। इस कदम का उद्देश्य राज्य में तितली पर्यटन को बढ़ावा देना और तितली की प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाना है।
स्रोत – द हिन्दू