न्यू स्टार्ट (START) (सामरिक शस्त्र कटौती संधि)
रूस ने न्यू स्टार्ट में अपनी भागीदारी स्थगित करने की बात कही है। यह अमेरिका के साथ रूस का अंतिम शेष प्रमुख सैन्य समझौता है।
- न्यू स्टार्ट अमेरिका और रूस के बीच संपन्न एक समझौता है। इस समझौते के तहत सामरिक आक्रामक हथियारों की संख्या को सीमित किया गया है।
- यह समझौता 2011 में लागू हुआ था। इसके तहत अंतरमहाद्वीपीय – श्रेणी के परमाणु हथियारों पर सत्यापन योग्य सीमाएं आरोपित की गई हैं ।
- वर्ष 1991 में अमेरिका और तत्कालीन सोवियत संघ (USSR) ने स्टार्ट-1 पर हस्ताक्षर किए थे। यह समझौता 2009 में समाप्त हो गया था ।
- वर्ष 2002 में दोनों देशों ने सामरिक आक्रामक शस्त्र कटौती संधि (SORT) पर हस्ताक्षर किए थे। यह संधि 2003 में लागू हुई थी।
- SORT को मास्को संधि भी कहा जाता है। इसके बाद 2010 में नई सामरिक शस्त्र कटौती संधि (New START) पर हस्ताक्षर किए गए थे, जो 2011 में लागू हुई थी ।
स्रोत – द हिन्दू