न्यू बिग फाइव प्रोजेक्ट्स (New Big 5 project)
- हाल ही में विश्व के 250 से अधिक वन्यजीव फोटोग्राफरों, संरक्षणवादियों और वन्यजीव संस्थाओं द्वारा एक ‘न्यू बिग फाइव प्रोजेक्ट्स’ नामक एक अंतरराष्ट्रीय पहल प्रारंभ की गिया है।
- इस पहल की कार्य प्रणाली को ब्रिटिश फोटोग्राफर ग्रैम ग्रीन (Graeme Green) द्वारा तैयार किया गया है।
उद्देश्य
- विश्व के वन्यजीवों के समक्ष आने वाले संकटों, जैसे कि, इनके आवासों का नष्ट होना, मानव-वन्यजीव संघर्ष, अवैध शिकार, अवैध वन्यजीव व्यापार और जलवायु परिवर्तन आदि के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
- इस परियोजना के तहत वन्यजीव प्रेमियों के 50,000 से अधिक वोट हासिल करने वाले जानवरों को सूचीबद्ध किया जाएगा।
- अभी इस परियोजना के अंतर्गत, 5 जानवरों, हाथी, ध्रुवीय भालू, गोरिल्ला, बाघ और शेर को नामित किया गया है।
- ये सभी पांचो बड़े जानवर कीस्टोन (आधारिक) प्रजातियां हैं, जो अपने आवासों, जैव विविधता वाले पारिस्थितिक तंत्रों और मनुष्यों सहित अन्य प्रजातियों के अस्तित्व के लिए प्रकृति-संतुलन हेतु आवश्यक हैं।
स्रोत – द हिन्दू