न्यू डेवलपमेंट बैंक
हाल ही में ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ (New Development Bank- NDB) द्वारा भारत और बांग्लादेश में जारी अवसंरचना परियोजनाओं के वित्तपोषण और निगरानी के लिए भारत के गुजरात प्रांत में एक ‘क्षेत्रीय कार्यालय’ बनाया गया है ।
NDB के बारे में:
- यह ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका – BRICS) देशों द्वारा संचालित एक बहुपक्षीय विकास बैंक है।
- वर्ष 2013 में, दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित 5 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स नेताओं द्वारा ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ की स्थापना करने के संबंध में सहमति व्यक्त की गई थी।
- इसकी स्थापना वर्ष 2014 में ब्राजील के फोर्टालेजा में आयोजित छठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी।
- इस बैंक की स्थापना का उद्देश्य, पाँच उभरते हुए बाजारों में वित्तीय और विकास सहयोग को बढ़ावा देना है।
- इसका मुख्यालय: शंघाई, चीन में अवस्थित है।
- वर्ष 2018 में, ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ को संयुक्त राष्ट्र के साथ सक्रिय और लाभप्रद सहयोग करने हेतु एक सशक्त आधार तैयार करने पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘पर्यवेक्षक’ का दर्जा प्रदान किया गया।
मतदान:
विश्व बैंक, जिसमे पूंजी शेयर के आधार पर ‘वोट’ का निर्धारण होता है, के विपरीत ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ में प्रत्येक भागीदार देश को एक ‘वोट’ निर्धारित किया जाता है, तथा किसी भी देश के पास ‘वीटो पावर’ नहीं होती है।
भूमिकाएँ एवं कार्य:
‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’, वैश्विक वृद्धि और विकास हेतु बहुपक्षीय और क्षेत्रीय वित्तीय संस्थानों के मौजूदा प्रयासों में सहायता करने हेतु ब्रिक्स देशों, अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों में बुनियादी ढांचे और सतत विकास परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाने का कार्य करता है।
स्रोत – द हिन्दू