अखिल भारतीय स्तर पर न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन लॉन्च
हाल ही में सरकार ने अखिल भारतीय स्तर पर न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन लॉन्च की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) के तहत न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (PCV) के राष्ट्रव्यापी विस्तार की शुरुआत की है।
- न्यूमोकोकल रोग स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया (जिसे न्यूमोकोकस भी कहा जाता है) नामक जीवाणु के कारण होने वाले रोगों के समूह को दिया गया नाम है।
- न्यूमोकोकल रोग कई अंग प्रणालियों में हो सकता है। इससे निमोनिया, मस्तिष्कावरण शोथ (मेनिन्जाइटिस), बैक्टेरेमिया / सेप्सिस, साइनसाइटिस, ब्रोंकाइटिस औरकान के मध्य में संक्रमण हो सकता है।
- भारत में लगभग 16 प्रतिशत बच्चों की मृत्यु निमोनिया के कारण होती है।
सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) के बारे में
- यह वार्षिक आधार पर लगभग 26.7 मिलियन नवजात शिशुओं और 29 मिलियन गर्भवती महिलाओं को लक्षित करने वाले सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है।
- UIP के तहत टीके से बचाव योग्य 12 रोगों के विरुद्ध निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है ।
- राष्ट्रीय स्तर पर 10 रोगों के विरुद्धः – डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, खसरा, रूबेला, बचपन के तपेदिक का गंभीर रूप, रोटावायरस डायरिया, हेपेटाइटिस-बी और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी के कारण होने वाला मेनिनजाइटिस तथा निमोनिया ।
- उप-राष्ट्रीय स्तर पर 2 रोगों के विरुद्ध – न्यूमोकोकल न्यूमोनिया और जापानी एन्सेफलाइटिस। इनमें से न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन का आज राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया गया है। पहले केवल बिहार, हिमाचल के चयनित जिलों में और चरणों में इसका विस्तार किया जाना था। जबकि जापानी इन्सेफेलाइटिस वैक्सीन केवल स्थानिक जिलों में ही प्रदान की जाती है।
- एक कॉन्जुगेट टीका एक प्रकार का टीका है, जो एक वाहक के रूप में एक मजबूत प्रतिजन (एंटीजन) के साथ एक कमजोर प्रतिजन को जोड़ता है, ताकि प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर प्रतिजन के लिए एक मजबूत प्रतिक्रिया दर्शाये।
स्रोत – द हिन्दू