नो मनी फॉर टेरर (NMFT) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन
- हाल ही में नो मनी फॉर टेरर’ (No Money for Terror-NMFT) पर मंत्री स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 18 से 19 नवंबर तक नई दिल्ली मे किया गया है।
- केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘नो मनी फॉर टेरर (NMFT)) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में ‘आतंकवाद और आतंकवाद के वित्त पोषण के वैश्विक रुझान’ विषय पर संबोधन दिया है।
- तीसरे NMFT सम्मेलन को संबोधित करते हुए, गृह मंत्री ने आतंकवाद के ‘डायनामाइट से मेटावर्स’ और AK-47 से वर्चुअल एसेट्स’ में परिवर्तित होने पर चिंता प्रकट की है।
मुख्य निष्कर्ष
- सम्मेलन में कट्टरवाद को बढ़ाने में डार्कनेट की भूमिका को रेखांकित किया गया। साथ ही, क्रिप्टोकरेंसी जैसी वर्चुअल परिसंपत्तियों में वृद्धि के कारण आतंकवादियों के वित्त-पोषण को रोकने में आ रही चुनौतियों पर भी चर्चा की गई।
- इसे रोकने के लिए एक मजबूत और कुशल संचालन प्रणाली की आवश्यकता है।
- संयुक्त राष्ट्र संघ, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और इंटरपोल जैसे संगठन इस संबंध में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।
- वैश्विक समुदाय से आतंकवाद के वित्त पोषण के ‘मोड – मीडियम – मेथड को समझने का आग्रह किया गया।
- आतंकवाद के वित्त पोषण पर नियंत्रण के लिए ‘वन माइंड, वन अप्रोच’ के सिद्धांत को अपनाने का सुझाव दिया गया ।
- आतंक के वित्त पोषण के खिलाफ भारत की रणनीति को रेखांकित किया गया।
आतंकवाद के वित्त – पोषण के खिलाफ भारत की रणनीति के छह स्तंभ
- विधायी और तकनीकी ढांचे को मजबूत बनाना ।
- कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी साझाकरण तंत्र स्थापित करना और जांच प्रक्रिया व पुलिस ऑपरेशन्स को मजबूत करना ।
- कानूनी संस्थाओं और नई तकनीकों का दुरुपयोग रोकना ।
- व्यापक निगरानी ढांचे का निर्माण करना ।
- संपत्ति को जब्त करने का प्रावधान करना ।
- अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं समन्वय स्थापित करना ।
आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रमुख पहलें:
- गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम में संशोधन किए गए हैं।
- राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को और अधिक शक्तियां प्रदान की गई हैं।
- सूचना साझा करने में मदद करने के लिए नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) की स्थापना की गई है।
- आतंकी खतरों की स्थितियों में त्वरित और अधिक प्रभावी कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड हब स्थापित किए गए हैं ।
- भारत ने वर्ष 1986 में संयुक्त राष्ट्र संघ में ‘अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक कन्वेंशन (CCIT) पर एक मसौदा दस्तावेज प्रस्तावित किया था ।
नो मनी फॉर टेरर’ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन(No Money for Terror Ministerial Conference)
- यह सम्मेलन एग्मोंट ग्रुप (Egmont Group) द्वारा आयोजित किया जाता है।
- यह एग्मोंट ग्रुप 164 देशों की वित्तीय खुफिया इकाइयों (Financial Intelligence Units) का समूह है।
- वर्ष 2018 में इस सम्मेलन का प्रथम आयोजन पेरिस में किया गया था।
- यह समूह मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण से निपटने के लिये विशेषज्ञता एवं वित्तीय खुफिया जानकारी के सुरक्षित आदान-प्रदान के लिये एक मंच प्रदान करता है।
स्रोत – द हिन्दू