नोमैडिक एलीफेंट – 23 सैन्य अभ्यास

नोमैडिक एलीफेंट-23 सैन्य अभ्यास

भारतीय सेना के 43 जवानों की टुकड़ी द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास “नोमैडिक एलीफेंट-23” (Nomadic Elephant – 2023) के 15वें संस्करण में भाग ले रही है।

इस सैन्य अभ्यास का आयोजन 17 से 31 जुलाई 2023 तक मंगोलिया के उलानबटार में हो रहा है।

यह नोमैडिक एलीफेंट अभ्यास भारत का मंगोलिया के साथ एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो मंगोलिया और भारत में वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाता है।

इससे पूर्व सैन्य अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन विशेष बल प्रशिक्षण विद्यालय (स्पेशल फॉर्सिज़ ट्रेनिंग स्कूल), बकलोह में अक्टूबर, वर्ष 2019 में किया गया था।

इस सैन्य अभ्यास मे मंगोलियाई सशस्त्र बल यूनिट 084 के सैनिक और जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के भारतीय सैनिक भाग ले रहे हैं।

अभ्यास का उद्देश्य

इस अभ्यास का उद्देश्य सकारात्मक सैन्य संबंध बनाना, सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करना, दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन क्षमता, सौहार्द, सौहार्द और मित्रता विकसित करना है।

अभ्यास का प्राथमिक विषय संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केंद्रित होगा।

इस अभ्यास के दायरे में प्लाटून स्तर की फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज (एफटीएक्स) शामिल है।

अभ्यास के दौरान, भारतीय और मंगोलियाई सैनिक अपने कौशल और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों में शामिल होंगे।

स्रोत – पी.आई.बी.

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course