हाल ही में सरकार ने के.वी. कामथ को NBFID (नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। NBFID को अवसंरचना के वित्तपोषण के लिए प्रमुख विकास वित्तीय संस्थान (DFI) के रूप में स्थापित किया गया था।
- DFLs उन क्षेत्रों के लिए दीर्घकालिक वित्त प्रदान करते हैं, जहां शामिल जोखिम वाणिज्यिक बैंकों और अन्य सामान्य वित्तीय संस्थानों की स्वीकार्य सीमा से अधिक हैं।
- NBFID को एक कॉर्पोरेट निकाय के रूप में स्थापित किया गया था। इसकी अधिकृत शेयर पूंजी एक लाख करोड़ रुपये है। इसके उद्देश्य वित्तीय और विकासात्मक दोनों हैं।
- केंद्र सरकार (अध्यक्ष या अन्य निदेशकों के मामले में) और प्रबंध निदेशक (अन्य कर्मचारियों के मामले में) की पूर्व मंजूरी के बिना NBFID के कर्मचारियों के खिलाफ कोई जांच आरंभ नहीं की जा सकती है।
स्रोत – द हिन्दू