राज्य नेफेड से खरीदें मिड-डे मील दालें – केंद्र सरकार
हाल ही में केंद्र ने राज्यों से मिड-डे मील की दाल नेफेड (NAFED) से खरीदने के लिए कहा है।
- शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे “समग्र पोषण के लिए प्रधान मंत्री की व्यापक योजना (पीएम- पोषण) (Prime Minister’s Overarching Scheme for Holistic Nutrition: PM- POSHAN) हेतु दालों की खरीद नेफेड (NAFED) से करें ।
- भारत सरकार नेफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड) के जरिए दालों का बफर स्टॉक रखती है।
- केंद्र ने यह फैसला छात्रों के हित में इकोनॉमी ऑफ स्केल से होने वाले लाभ तथा आश्वासित रियायती दरों को सुनिश्चित करने के लिए लिया है।
- हालांकि, इससे पहले 2022 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जारी किए गए विस्तृत दिशा-निर्देशों में नेफेड से दालों की खरीद का कोई उल्लेख नहीं था । 2022 के दिशा-निर्देशों के अनुसारः
- केवल एगमार्क गुणवत्ता चिन्ह युक्त पैकेट वाली दाल, नमक, मसाले, अन्य सामग्री और तेल खरीदे जाएंगे।
- कोई भी खुली सामग्री नहीं खरीदी जाएगी। साथ ही, सामग्री की पैकेजिंग और एक्सपायरी डेट की जांच करना आवश्यक है ।
- इसके अलावा, 2019 के नियमों के अनुसार राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मिड-डे मील के लिए भारत सरकार द्वारा बनाए गए केंद्रीय बफर स्टॉक से अपने स्थानीय स्वाद / प्रचलन के अनुसार दालों की खरीद कर सकते हैं।
- नेफेड (NAFED) एक राष्ट्रीय स्तर का किसान सहकारी विपणन संगठन है, जो कृषि उपज के सहकारी विपणन को बढ़ावा देता है, और दालों जैसे आवश्यक उत्पादों की कीमतों को स्थिर रखता है।
पीएम- पोषण के बारे में
- प्रधान मंत्री पोषण शक्ति निर्माण ( पीएम पोषण) एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इसे पहले स्कूलों में राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन योजना या केवल मध्याह्न भोजन योजना के रूप में जाना जाता था ।
- पीएम – पोषण (PM – POSHAN) योजना शिक्षा मंत्रालय मंत्रालय के अंतर्गत आती है।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस