नेट–जीरो इंडिया के लिए इंडियन CEOs एलाइंस का शुभारंभ
हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने ‘नेट-जीरो इंडिया के लिए इंडियन CEOs एलाइंस’ का शुभारंभ किया है ।
WEF ने भारत की जलवायु कार्रवाई और विकार्बनीकरण (de-carbonisation) प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘एलायंस ऑफ CEO क्लाइमेट एक्शन लीडर्स इंडिया’ की घोषणा की है।
यह गठबंधन शुद्ध-शून्य उत्सर्जन वाली आर्थिक संवृद्धि सहित जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उच्च-स्तरीय मंच के रूप में कार्य करेगा।
यह योजनाओं और कार्यक्रमों की योजना बनाने तथा उन्हें लागू करने में व्यापार जगत के नेताओं की सहायता करेगा।
यह WEF के जलवायु कार्रवाई मंच का हिस्सा है। यह WEF के “मिशन 2070: शुद्ध शून्य भारत के लिए एक ग्रीन न्यू डील’ में उल्लिखित विजन को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करेगा।
यह भारत के प्रधान मंत्री के महत्वाकांक्षी “पंचामृत” संकल्प के पांच लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार, व्यवसायों और अन्य प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा।
‘पंचामृत (Panchamrit)’ के पांच तत्वों (अमृत) में निम्नलिखित शामिल हैं:
- भारत वर्ष 2030 तक अपनी गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता को बढ़ाकर 500 GW करेगा।
- भारत वर्ष 2030 तक अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं का 50% नवीकरणीय ऊर्जा से पूरा करेगा।
- भारत अब से वर्ष 2030 तक कुल अनुमानित कार्बन उत्सर्जन में एक अरब टन की कमी करेगा।
- भारत वर्ष 2030 तक अपनी अर्थव्यवस्था की कार्बन तीव्रता (इंटेंसिटी) को 45 प्रतिशत से कम करेगा।
- भारत वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करेगा।
स्रोत –द हिन्दू