भारत एवं अमेरिका के बीच ‘निवेश प्रोत्साहन समझौता’ पर हस्ताक्षर
हाल ही में, भारत और अमेरिका के मध्य ‘निवेश प्रोत्साहन समझौते’ (Investment Incentive Agreement – IIA) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
- इस समझौते से व्यापक क्षेत्रों में ‘अमेरिका के विकास वित्त संस्थान’ से निवेश सहयोग में वृद्धि होने की उम्मीद है।
- IIA समझौता वर्ष 1997 में भारत और अमेरिका की सरकारों के बीच हस्ताक्षरित एक अन्य समान समझौते का स्थान लेगा।
- यह समझौता ‘यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन’ (DFC) द्वारा भारत में निवेश सहायता प्रदान करना जारी रखने के लिए एक कानूनी आवश्यकता है।
- इस समझौते के माध्यम से की जाने वाली सेवाओं में ऋण, इक्विटी निवेश, निवेश बीमा ,निवेश गारंटी या पुनर्बीमा, संभावित परियोजनाओं और अनुदानों के लिए व्यवहार्यता अध्ययन शामिल हैं।
स्रोत –द हिन्दू