निर्यात क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपायों की घोषणा
हाल ही में मंत्रिमंडल ने निर्यात क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपायों की घोषणा की है। प्रमुख उपाय और उसके अंतर्गत लिए गए निर्णय.
राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता (National Export Insurance Account : NEIA) जारी रहेगा :
- NEIA योजना को जारी रखने और पांच वर्षों (2021-2022 से 2025-2028) की अवधि के लिए 1,650 करोड़ के निवेश को स्वीकृति प्रदान की गई है।
- NEIA ट्रस्ट में पूंजी लगाने से भारतीय परियोजना निर्यातकों (PE) को निर्धारित बाजार में परियोजना निर्यात की क्षमता का दोहन करने में सहायता प्राप्त होगी। साथ ही, भारत में विनिर्माण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
- ध्यातव्य है कि NEIA ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2006 में भारत से रणनीतिक और राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।
- यह क्रेडिट और राजनीतिक बीमा को सक्षम करके मध्यम एवं दीर्घकालिक परियोजना निर्यात को प्रोत्साहन प्रदान करता है।
निर्यात ऋण गारंटी निगम (Export Credit Guarantee Corporation: ECGC) में पूंजी निवेश :
- सरकार वर्ष 2021-22 से आरंभ होने वाली पांच वर्षों की अवधि में ECGC में 4,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ज्ञातव्य है कि यह निवेश निर्यातकों के साथ-साथ बैंकों को सहायता प्रदान करने के लिए किया जाएगा।
- इससे निर्यातोन्मुखी उद्योग विशेष रूप से श्रम गहन क्षेत्रों में ECGC के कवरेज का विस्तार होगा। साथ ही, औपचारिक क्षेत्र में 26 लाख रोजगारों सहित 59 लाख नए रोजगार सृजित करने में सहायता भी मिलेगी।
- ECGC की स्थापना वर्ष 1957 में निर्यात के लिए क्रेडिट जोखिम बीमा और संबंधित सेवाएं प्रदान करके निर्यात को बढ़ावा देने हेतु की गई थी।
- यह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
- मंत्रिमंडल ने स्टॉक एक्सचेंज पर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (InitialPublic Offer: IPO) के माध्यम से ECGC की लिस्टिंग को भी स्वीकृति प्रदान की है।
विदेश व्यापार नीति (FTP) को 6 माह (31 मार्च, 2022 तक)के लिए विस्तार प्रदान किया गया :
- इससे पूर्व, FTP (वर्ष 2015-20) की अवधि को कोविड-19 के कारण 30 सितंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया था।
- FTP, आर्थिक संवृद्धि को बढ़ावा देने तथा विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार एवं प्रोत्साहन सजित करने के लिए निर्यात को बढ़ावा देने हेतु दिशा-निर्देश जारी करती है।
इंडिया-एक्सपोर्ट्स2021 पोर्टल और इंडिया एक्सपोर्ट पहल का शुभारंभ किया गया :
- इस पोर्टल को निर्यातों में आई प्रवृत्तियों, निर्यात प्रक्रियाओं आदि के साथ भारतीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों द्वारा निर्यात के लिए एक सूचना एवं ज्ञान मंच के रूप में स्थापित किया गया है।
- इंडिया एक्सपोर्ट पहल का उद्देश्य निर्यात के संबंध में अधिक जानकारी के इच्छुक 1 लाख+ MSMEs को लक्षित करना है। इसके अतिरिक्त, 30,000 से अधिक MSMEs को निर्यात आरंभ करने के लिए प्रोत्साहित करके सक्रिय निर्यातकों की संख्या को दोगुना करना है।
स्रोत – द हिन्दू