निधि 4 कोविड 2.0 (NIDHI4COVID2.0)
- हाल ही में भारत सरकार ने ‘निधि 4 कोविड 2.0’ (NIDHI4COVID0) पहल की शुरुआत की है। ‘निधि4कोविड2.0’ पहल ‘राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास बोर्ड’ (NSTEDB), ‘विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग’ (DST) तथा भारत सरकार का एक विशेष अभियान है।
- केंद्र सरकार नेदेश में स्टार्टअप-संचालित समाधानों का समर्थन करने के लिये त्वरित प्रतिक्रिया के रूप में नई तकनीकों और नवीन उत्पादों के विकास हेतु भारतीय स्टार्टअप तथा कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया था । इसी उद्देश्य से इस पहल को प्रारंभ किया गया है।
इस पहल का मुख्य कार्य
- भारत में पंजीकृत स्टार्टअप और ऑक्सीजन नवाचार, पोर्टेबल समाधान, प्रासंगिक चिकित्सा सहायक उपकरण, नैदानिक, सूचना विज्ञान या किसी अन्य समाधान के प्रमुख क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण समाधान पेश करने वाली कंपनियों का वित्तपोषण करना है।
स्रोत – पी आई बी