नासा का वाईपर मिशन

नासा का वाईपर मिशन (NASA VIPER Mission)

वर्ष 2023 नासा ने ‘वोलाटाइल्स इंवेस्टिगेटिंग पोलर एक्सप्लोरेशन रोवर (Volatiles Investigating Polar Exploration Rover – VIPER) वाईपर मिशन लांच करने की घोषणा की है।

नासा द्वारा इस मिशन को आरंभ करने का उद्देश्य यह जानकारी हासिल करना है, कि क्या चंद्रमा पर स्थानीय रूप से उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते हुए वहां भी मानव जीवन संभव हो सकता है?

मिशन के बारे में:

  • VIPER एक तरह का मोबाइल रोबोट है, जो किसी अन्य खगोलीय पिंड पर, उसके संसाधनों का मानचित्रण करने हेतु भेजा जायेगा।
  • नासा की वाणिज्यिक लूनर पेलोड सर्विसेज (Commercial Lunar Payload Services – CLPS) 100 दिनों वाले इस मिशन हेतु प्रक्षेपण वाहन और लैंडर उपलब्ध कराएगी।

मिशन के उद्देश्य:

  • चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र का अन्वेषण करना।
  • चंद्रमा पर उपलब्ध संसाधनों का मानचित्र बनाने में सहायता करना।
  • पानी की सांद्रता के साथ-साथ चंद्रमा की सतह पर अन्य संभावित संसाधनों का आंकलन करना।

मिशन का महत्व:

‘वाईपर’ के निष्कर्षों से “आर्टेमिस कार्यक्रम” के अंतर्गत भविष्य में लैंडिंग साइटों हेतु, उन जगहों का निर्धारण करने में सहायता मिलेगी, जहाँ पर अंतरिक्ष यात्रिओं के लिए, उनके प्रवास के दौरान पानी और अन्य जीवन के लिए आवश्यक संसाधनों का उपयोग किया जा सके।

स्रोत – द हिन्दू

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course