नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) 2019
गृह मंत्रालय (MHA) ने अभी तक CAA, 2019 नियमों को अधिसूचित नहीं किया है।नियमों के बिना अधिनियम को लागू नहीं किया जा सकता है।
- CAA पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से छह समुदायों को धर्म के आधार पर नागरिकता प्रदान करता है, जिन्होंने 31 दिसंबर, 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश किया था। इन समुदायों में हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शामिल हैं।
- यह अधिनियम इन छह समुदायों को विदेशी अधिनियम, 1946 और पासपोर्ट अधिनियम, 1920 के तहत किसी भीआपराधिक मामले से छूट प्रदान करता है।
नागरिकता संबंधी संशोधन निम्नलिखित कुछ क्षेत्रों पर लागू नहीं होंगेः
छठी अनुसूची में शामिल असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के जनजातीय क्षेत्र तथा बंगाल ईस्टर्नफ्रंटियररेगुलेशन,1873 के तहत इनर लाइन परमिट द्वारा विनियमित राज्य ।
स्रोत –द हिन्दू