आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वाराशहरी नवाचार सूचकांक जारी
- भारत के नवाचार को दृढ़ता प्रदान करने के लिए आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय नेशहरी नवाचार सूचकांक (City Innovation Exchange-CiX) जारी किया गया है।
- यह मंच एक ‘मुक्त नवाचार’ प्रक्रिया के जरिये नवाचारकर्ताओं को बढ़ती शहरी चुनौतियों से जुड़े समाधानों पर डिजाइन-परीक्षण-डिलीवर से जोड़ने में सक्षम होगी।
शहरी नवाचार सूचकांक :
- शहरी नवाचार सूचकांक (City Innovation Exchange-CiX) शहरों में बढ़ती चुनौतियों के लिए नवीन समाधान तैयार करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर शहरों के साथ नवाचारकर्ताओं को जोड़ेगा।
- यह मंच एक दृढ़, पारदर्शी और उपभोक्ता केन्द्रित प्रक्रिया के जरिये समाधानों की खोज, डिजाइन और सत्यापन को सरल बनाएगा।
- ‘मुक्त नवाचार’ की अवधारणा पर बना यह मंच ‘बाहर से भीतर और भीतर से बाहर’ विचारों के प्रवाह में सहायक होगा, स्मार्ट शहरी शासन के लिए जरूरी कौशल और क्षमता में बढ़ोतरी करेगा।
- ‘हर कोई नवाचारकर्ता है’ के सिद्धांत पर तैयार किए गए प्लेटफॉर्म से नागरिक संगठन, शिक्षाविद्, उद्यम और सरकार भविष्य में एक पारदर्शी और टिकाऊ शहरी भारत के निर्माण के लिए एक साथ आएँगे। स्मार्ट सिटी मिशन, भारती नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में स्टार्टअप इंडिया, अटल इनोवेशन मिशन, अग्नि और अन्य पहलों के लिए भागीदारी और प्रभावी रूप से सहयोग करेंगे।
- यह मंच शिक्षाविदों और उद्यमों/ स्टार्टअप्स के साथ परामर्श के माध्यम से, प्रयोगशालाओं से वास्तविक माहौल में विचारों के हस्तांतरण में शहरों को लाभान्वित करेगा।
- इसी प्रकार, नागरिकों के साथ संवाद से शहरी स्थानीय सरकारों द्वारा जाँचे-परखे समाधानों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा। इसके अंतर्गत प्रभावी और टिकाऊ समाधान लागू किए जाएंगे।
- आगामी समय में यह प्लेटफॉर्म हमारे शहरों में समाधानों को लागू कराने में सहायता प्रदान करेगा। इससे वहाँ के नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर होगी और कारोबारी सुगमता में भी सुधार होगा।
स्रोत –पीआईबी