नमामि गंगे कार्यक्रम

नमामि गंगे कार्यक्रम

हाल ही में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के पूर्वी तट पर स्थित महेशतला शहर में 35 मेगा लीटर प्रतिदिन (MLD) सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विकास के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया ।

इस प्लांट के निर्माण के लिए हाइब्रिड वार्षिकी PPP मोड के तहत हस्ताक्षर किये गए थे।

प्रमुख बिंदु

नमामि गंगे कार्यक्रम:

  • नमामि गंगे कार्यक्रम एक एकीकृत संरक्षण मिशन है| इसको जून 2014 में केंद्र सरकार द्वारा ‘फ्लैगशिप कार्यक्रम’ के तौर पर अनुमोदित किया गया था, जिससे कि प्रदूषण के प्रभावी उन्मूलन और गंगा नदी के संरक्षण एवं कायाकल्प जैसे दोहरे उद्देश्यों को पूरा किया जा सके।
  1. इस कार्यक्रम का कार्यान्वयन ‘केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय’ के द्वारा किया जा रहा है।
  2. यह कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’ (NMCG) और इसके राज्य समकक्ष संगठनों यानी राज्य कार्यक्रम प्रबंधन समूहों (SPMGs) द्वारा संचालित किया जा रहा है।
  3. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,राष्ट्रीय गंगा परिषद का कार्यान्वयन विंग है, राष्ट्रीय गंगा परिषद् को वर्ष 2016 में स्थापित किया गया था । इसने ‘राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण (NGRBA)’ को प्रस्थापित कर अपना स्थान बनाया है।
  4. राष्ट्रीय गंगा परिषद् के पास 20,000 करोड़ रुपए का केंद्रीय वित्तपोषित, गैर-व्यपगत कोष है और इसमें लगभग 288 परियोजनाएँ शामिल हैं।

कार्यक्रम के मुख्य स्तंभ हैं:

  • सीवेज ट्रीटमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर
  • रिवर फ्रंट डेवलपमेंट
  • नदी-सतह की सफाई
  • जैव विविधता
  • वनीकरण
  • जन जागरण
  • औद्योगिक प्रवाह निगरानी
  • गंगा ग्राम

गंगा नदी प्रणाली:

  • गंगा नदी के उद्गम स्थल भाग को ‘भागीरथी’ कहा जाता है, जो गंगोत्री ग्लेशियर द्वारा पोषित होता है, और उत्तराखंड के देवप्रयाग में गंगा नदी अलकनंदा से मिलती है। हरिद्वार में गंगा पहाड़ों से निकलकर मैदानी इलाकों में प्रवेश कर जाती है।
  • गंगा में हिमालय की कई सहायक नदियाँ मिलती हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख नदियाँ हैं – यमुना, घाघरा, गंडक और कोसी आदि ।

स्रोत – पी आई बी

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course