नफताली बेनेट (Naftali Bennett)
हाल ही में इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू की सत्ता को परिवर्तित करते हुए नफताली बेनेट (Naftali Bennett) ने इजराइल के प्रधानमंत्री के रूप में गद्दी संभाली है। इजराइल के बेंजामिन नेतन्याहू पिछले 12 साल से सत्ता में थे।
नफताली बेनेट के बारे में
- राजनीतिक में आने से पहले नफताली बेनेट ‘टेक एंटरप्रेन्योर’ रह चुके हैं। वह एक पूर्व स्पेशल फोर्स कमांडो भी रह चुके हैं।
- बेनेट को अर्थव्यवस्था के मामले में अति-उदार प्रकृति का माना जाता है और वह ईरान के खिलाफ आक्रामक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं।
- नफताली बेनेट ने वर्ष 2005 में अपने ‘टेक स्टार्टअप’ को 145 मिलियन डॉलर में बेचने के पश्चात राजनीति में कदम रखा और अगले वर्ष वह नेतन्याहू के चीफ ऑफ स्टाफ बन गए, जो उस समय विपक्ष में थे।
इज़राइल
- इज़राइल, दक्षिण पश्चिम एशिया या मध्यपूर्व में स्थित एक महत्वपूर्ण देश है।
- यह दक्षिण-पूर्व भूमध्य सागर के पूर्वी छोर पर स्थित है। इसकी उत्तरी सीमा लेबनॉन से, पूर्वी सीमा सीरिया और जॉर्डन से तथा दक्षिण-पश्चिमी सीमा मिस्र से मिलती है।
- सन् 1948 में आधुनिक इज़राइल राष्ट्र की स्थापना हुई। मध्य-पूर्व में स्थित यह देश विश्व राजनीति और इतिहास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
- यरूशलम इसरायल की राजधानी है, पर अन्य महत्वपूर्ण शहरों में ‘तेल अवीव’ का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। इज़राइल की प्रमुख भाषा हिब्रू है, इसकी लिपि दाएँ से बाँए लिखी जाती है।
स्रोत – इंडियन एक्सप्रेस