नए लेखकों के मार्गदर्शन हेतु प्रधानमंत्री युवा योजना
हाल ही में, ‘युवा’ अर्थात (Young, Upcoming and Versatile Authors- YUVA) नामक एक राष्ट्रीय योजना प्रारंभ की गई है।
युवा (YUVA)
- यह युवाओं को उनके लेखन कौशल को प्रोत्साहित करने तथा नए लेखकों का मार्गदर्शन करने का कार्य करेगी।
- इस योजना के माध्यम से, खुद को व्यक्त करने और भारत को किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने के लिए तैयार 30 वर्ष से कम आयु के युवा और नवोदित लेखकों के एक पूल का निर्माण किया जाएगा।
- इसके साथ ही यह योजना, भारतीय संस्कृति और साहित्य को विश्व स्तर पर पेश करने में मदद करेगी।
स्रोत : पीआईबी