ध्रुव MK-III : एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर भारतीय नौसेना में शामिल
हाल ही में भारतीय नौसेना की ‘323वीं एयर स्क्वाड्रन’में भारत द्वारा निर्मित किया गया ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर’(ALH)श्रृंखला का पहला ‘ध्रुव MK-III’ विमान भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया।
प्रमुख बिंदु:
- स्वदेशी तरीके से डिज़ाइन और विकसित किये गएएडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ‘ध्रुव’ का वज़न 5 टन है।यह आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
- इतने कम भार वर्ग में मल्टी-मिशनवाला यह एक नई पीढ़ी का हेलीकॉप्टर है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)द्वारा निर्मितकिया गया है।
- एचएएलभारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रबंधन के तहत शासित एक एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है।इसका मुख्यालय बंगलुरू में है।
- वर्ष 1984 में एचएएल ने एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर निर्माण की शुरुआत की थी, जिसके तहत ध्रुव श्रृंखला के अंतर्गतMK- I, MK- II, MK- III और MK-IV मॉडल निर्मित किये गए हैं।
विशेषताएँ:
-
- ध्रुव MK-III स्वचालित उड़ान नियंत्रण प्रणाली में एयरक्राफ्ट MK-1 से एक कदम आगे है।यह रात्रि के दौरान भी खोज और बचाव कार्यों को करने में सक्षम होगा।
- इसमें 0.7 मिमी की बंदूक लगी हुई है।इसमें ग्लास कॉकपिट का उपयोग किया गया है, जिसका प्रयोग खोज और बचाव, विशेष संचालन तथा तटीय निगरानी के लिये किया जाएगा।
स्रोत – पी आई बी