ध्रुव MK-III : एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर भारतीय नौसेना में शामिल

ध्रुव MK-III : एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर भारतीय नौसेना में शामिल

हाल ही में भारतीय नौसेना की ‘323वीं एयर स्क्वाड्रन’में भारत द्वारा निर्मित किया गया ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर’(ALH)श्रृंखला का पहला ‘ध्रुव MK-III’ विमान भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया।

प्रमुख बिंदु:

  • स्वदेशी तरीके से डिज़ाइन और विकसित किये गएएडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ‘ध्रुव’ का वज़न 5 टन है।यह आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
  • इतने कम भार वर्ग में मल्टी-मिशनवाला यह एक नई पीढ़ी का हेलीकॉप्टर है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)द्वारा निर्मितकिया गया है।
  • एचएएलभारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रबंधन के तहत शासित एक एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है।इसका मुख्यालय बंगलुरू में है।
  • वर्ष 1984 में एचएएल ने एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर निर्माण की शुरुआत की थी, जिसके तहत ध्रुव श्रृंखला के अंतर्गतMK- I, MK- II, MK- III और MK-IV मॉडल निर्मित किये गए हैं।

विशेषताएँ:

    • ध्रुव MK-III स्वचालित उड़ान नियंत्रण प्रणाली में एयरक्राफ्ट MK-1 से एक कदम आगे है।यह रात्रि के दौरान भी खोज और बचाव कार्यों को करने में सक्षम होगा।
    • इसमें 0.7 मिमी की बंदूक लगी हुई है।इसमें ग्लास कॉकपिट का उपयोग किया गया है, जिसका प्रयोग खोज और बचाव, विशेष संचालन तथा तटीय निगरानी के लिये किया जाएगा।

स्रोत – पी आई बी

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course