धारा सम्मेलन

धारा/DHARA (Driving Holistic Action for Urban Rivers) सम्मेलन

हाल ही में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने पुणे में धारा (DHARA) – 2023 सम्मेलन का उद्घाटन किया है।

धारा (DHARA) का अर्थ ड्राइविंग हॉलिस्टिक एक्शन फॉर अर्बन रिवर्स (Driving Holistic Action for Urban Rivers) है।

  • यह आयोजन रिवर सिटीज एलायंस (RCA) के सदस्यों की वार्षिक बैठक है जिसे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) द्वारा राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान (NIUA) के सहयोग से पुणे में 13 से 14 फरवरी तक आयोजित की जा रही है।
  • DHARA 2023 का आयोजन सदस्य शहरों के नगर आयुक्तों के लिए गहन चर्चा शुरू करने और शहरी नदी प्रबंधन के लिए संभावित शिक्षण समाधानों के साथ करने के लिए किया जा रहा है।
  • 1976 में स्थापित, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA) शहरी नियोजन और विकास पर भारत का अग्रणी राष्ट्रीय थिंक टैंक है।
  • DHARA 2023 का उद्देश्य रिवर सिटीज एलायंस के सदस्यों को अपने शहरों में शहरी नदी प्रबंधन के लिए प्रगतिशील कार्यों में संलग्न होने के लिए प्रेरित करना है।

रिवर सिटीज एलायंस (River Cities Alliance: RCA)

  • रिवर सिटीज एलायंस (RCA) 2021 में 30 शहरों के साथ शुरू हुआ था और वर्तमान में पूरे भारत में इसके 95 शहर सदस्य हैं।
  • RCA को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री द्वारा नवंबर 2021 को भारत में नदी शहरों के लिए एक समर्पित मंच के रूप में शुरू किया गया था, ताकि शहरी नदियों के सतत प्रबंधन के लिए सूचनाओं पर विचार, चर्चा और आदान-प्रदान किया जा सके।
  • रिवर सिटीज़ एलायंस, दुनिया में अपनी तरह का पहला एलायंस, दो मंत्रालयों यानी जल शक्ति मंत्रालय और आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की सफल साझेदारी का प्रतीक है।
  • एलायंस तीन व्यापक विषयों (THEMES ) – नेटवर्किंग, क्षमता निर्माण और तकनीकी सहायता पर केंद्रित है।

स्रोत – पी.आई.बी.

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course