सबसे बड़ा ओपन-एयर थियेटर फेस्टिवल ‘धनु यात्रा’ ओडिशा में शुरू हुआ

सबसे बड़ा ओपनएयर थियेटर फेस्टिवल धनु यात्राओडिशा में शुरू हुआ

हाल ही में ओडिशा के बरगढ़ में दो साल के अंतराल के बाद 27 दिसंबर को सबसे बड़ा ओपन एयर थिएटर फेस्टिवल ‘धनु यात्रा’ (Dhanu Yatra) उत्सव शुरू हुआ।

  • जीवंत धनु यात्रा ओडिशा की संस्कृति से जुड़ी है। यह महोत्सव 27 दिसंबर से 6 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है।
  • देश भर के 130 सांस्कृतिक मंडलों के कई कलाकार महोत्सव के दौरान प्रदर्शन करने वाले हैं। इस महोत्सव के अवसर को चिह्नित करने के लिए, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को बधाई दी।

धनु यात्रा के बारे में

  • धनु यात्रा, ग्यारह दिवसीय वार्षिक उत्सव बरगढ़ को भारत के सांस्कृतिक मानचित्र में जगह देता है। यह एक ओपन-एयर थिएटर फेस्टिवल है जो 5 वर्ग किलोमीटर से अधिक तक फैला हुआ है और इसमें एक गांव और एक शहर शामिल है।
  • इसके कास्ट की सूची भी लंबी है, वस्तुतः हर ग्रामीण की इसमें भूमिका होती है और पूरे ग्यारह दिनों के लिए, बरगढ़ के लोग राजा कंस के आदेश को मानते हैं ।
  • देश भर के 130 सांस्कृतिक मंडलों के लगभग 3,000 कलाकार उत्सव में भाग ले रहे हैं। हालांकि, कंस धनु यात्रा का केंद्रीय आकर्षण है।
  • धनु यात्रा वर्ष 1947-48 में फसल कटाई के मौसम के बाद, भारत की स्वतंत्रता के ठीक बाद में शुरू की गई थी, जो देश में खुशी के माहौल का प्रतिबिंब थी।
  • ब्रिटिश कुशासन के अंत के लिए समाज तब से यह हर साल धान की कटाई के अंत में इसे मनाता है।
  • यह पौष शुक्ल के 5वें दिन से शुरू होकर पौष पूर्णिमा पर समाप्त होता है। 11 दिनों के दौरान बारगढ़ शहर का पूरा क्षेत्र और बरगढ़ ब्लॉक के आस-पास के उप-शहरी हिस्से जैसे सीमेंट नगर, पधानपाली, जमुरदा, तोरा आदि कंस के राज्य – ‘मथुरा नगरी’ में बदल जाते हैं।
  • बरगढ़ के किनारे से बहने वाली जीरा नदी को जमुना नदी और नदी के दूसरी ओर ‘अंबापाली’ ‘गोपपुर’ बन जाती है।

स्रोत – पी.आई.बी.

Download Our App

More Current Affairs

Share with Your Friends

Join Our Whatsapp Group For Daily, Weekly, Monthly Current Affairs Compilations

Related Articles

Youth Destination Facilities

Enroll Now For UPSC Course