देश में 22 नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) स्थापित होंगे
हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana– PMSSY) के तहत देश में 22 नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) स्थापित करने की घोषणा की है। विदित हो कि इनमें से छह पहले ही पूरी तरह से क्रियाशील हैं।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना(PMSSY)
- देश में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY)को वर्ष 2003 में लागू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न भागों में सस्ती और विश्वसनीय तृतीयक स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं की उपलब्धता में असंतुलन विसंगतियों को दूर करते हुए , देश में गुणवत्तापूर्ण और बेहतर चिकित्सीय शिक्षा के लिये सुविधाओं का विस्तार करना है ।
- ‘प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ का कार्यान्वयन ‘स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय’ द्वारा किया जाता है।
- इस योजना के मुख्य रूप से दो घटक हैं, जिनमे पहला देश में नए एम्स (AIIMS) संस्थानों की स्थापना तथा दूसरा विभिन्न राज्यों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उन्नयन(Upgrade)।
- राज्यों के मेडिकल कॉलेज संस्थान के उन्नयन हेतु,इस योजना के तहत लागत केंद्र और राज्य के मध्य साझा माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी ।
स्रोत – पी आई बी