दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM)
हाल ही में महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए UNDP ने DAY-NULM के साथ साझेदारी की है।
- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) और दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के बीच हुई इस साझेदारी का उद्देश्य महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में एक अच्छा करियर विकल्प चुनने के लिए सशक्त बनाना है ।
- भारत में कुल उद्यमियों में महिलाओं की हिस्सेदारी केवल 15 प्रतिशत है। इससे विशेष रूप से देखभाल अर्थव्यवस्था, डिजिटल अर्थव्यवस्था, इलेक्ट्रिक गतिशीलता, अपशिष्ट प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में अपने स्वयं के उद्यमों को शुरू करने और विस्तार करने की इच्छुक महिलाओं को सहायता प्राप्त होगी ।
- यह एक तीन वर्षीय परियोजना है। इसे 2025 से आगे बढ़ाया जा सकेगा। इसके प्रारंभिक चरण में आठ शहरों को शामिल किया जाएगा । यह चयनित परियोजना स्थलों में बिज़-सखी नामक सामुदायिक व्यापार मेंटर्स (मार्गदर्शकों) को विकसित करने में सहायता करेगा।
DAY–NULM के बारे में:
यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इसे आवास और शहरी कार्य मंत्रालय कार्यान्वित कर रहा है।
उद्देश्य:
- इसके तहत कौशल विकास और ऋण सुविधाओं के लिए शहरी गरीबों के सार्वभौमिक कवरेज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- इसके तहत बाजार – आधारित नौकरियों और स्व-रोजगार के लिए शहरी गरीबों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। साथ ही, ऋण तक उनकी पहुंच को आसान बनाया जाता है ।
- इसने सभी 4,041 वैधानिक शहरों और कस्बों में अपने कवरेज का विस्तार किया है। इस प्रकार भारत की अधिकतर शहरी आबादी को कवर किया गया है।
स्रोत – पी.आई.बी.